एडविन रॉय नेट्टो बैग्स जॉब इन गूगल
10 साल से की गई कड़ी मेहनत के बाद एडविन रॉय नेट्टो के लिए खुशियों वाला दिन. एडविन रॉय नेट्टो बेंगलुरु के रहने वाले एक टेकि हैं और पिछले 10 सालों से Google में जॉब पाने के लिए प्रयत्न कर रहे थे. लेकिन, हर बार कंपनी उनके आवदेन को रिजेक्ट कर दे रही थी. उन्होंने इस रिजेक्शन को नेगेटिव तौर पर नहीं लिया और मेहनत जारी रखा. आखिरकार उनकी यह मेहनत रंग लायी और एक लम्बे इंतजार के बाद Google में उन्हें अपना ड्रीम जॉब मिल गया. एडविन रॉय नेट्टो बेंगलुरु के रहने वाले एक टेकि हैं. यह एक डिजिटल डिजाइनर/UX डिजाइनर हैं. Advin पिछले 10 सालों से Google में जॉब पाने के किये प्रयास कर रहे थे. लेकिन, हर बार उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता था.
Also read : WhatsApp Poll Feature: WhatsApp हर कुछ समय में नये अपडेट्स और फीचर्स लेकर आता है
Advin Roy Netto की कहानी
बेंगलुरु के रहने वाले एडविन रॉय नेट्टो ने साल 2007 में अपना ग्रेजुएशन Animation and Graphics Designing से किया था. ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद साल 2008 में उन्हें उनका पहला मौका सरिगम लग्जरी Villa Retreat ने दिया. उन्होंने वहीं नौकरी ज्वाइन कर ली. लगभग 1 साल और कुछ महीनों तक वहां काम करने के बाद उन्होंने क्रिएटिव डिजाइनर के तौर पर किसी दूसरे कंपनी को ज्वाइन कर लिया. यह सिलसिला यही नहीं रुका, बीते 12 सालों में उन्होंने 7 अलग-अलग जगहों पर काम करके अपने एक्सपीरियंस को और भी बेहतर किया. लेकिन, काम करते-करते भी उन्होंने अपने ड्रीम जॉब को पाने की कोशिश नहीं छोड़ी और आखिरकार साल 2022 में Google में उन्होंने अपने लिए जगह बना ली.
एडविन नैटो ने शेयर किया पोस्ट
Google पर उन्होंने अपने ड्रीम जॉब को हासिल करने के बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर उन्होंने अपने परिवार के साथ एक वीडियो शेयर की. उस वीडियो में उन्होंने कहा कि- हम अक्सर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स की किसी भी कहानी का अच्छा पक्ष ही देखते हैं. हमें उस कहानी के पीछे के मेहनत को भी समझने की जरुरत है.
Also read : बिहार : हाजीपुर के गर्दनिया चौक पर चार युवकों ने पुलिस टीम पर किया हमला
आगे उन्होंने Instagram पर भी पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होने लिखा कि- हर साल जब मैं Google से रिजेक्ट होता था तब मैं यह चेक करता था कि आखिर मेरी गलती कहां है. इसके बाद मैं अपने रिज्यूम और पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाने में लग जाता था. जानकारी के लिए बता दें Google पर हर हफ्ते करीबन 1 लाख एप्लीकेशन भेजे जाते हैं जिनमें से केवल 144 को ही मेन ऑफिस के लिए चुना जाता है. इसका मतलब यह यह कि कंपनी में चुने जाने के लिए आपके पास 1 प्रतिशत से भी कम मौका है.
Report Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!