भारतीय स्मार्टफोन मार्केट समय के साथ साथ काफी बड़ा और आधुनिक (modern)होता चला गया है. यहां आपको हर ब्रैंड और हर रेंज के स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कि इसी दिसंबर के महीने में भारत में कई जबरदस्त स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. इनमें आपको मुख्य तौर पर Samsung, Realme, Vivo और Tecno company के स्मार्टफोन्स देखने को मिलने वाले हैं.
सैमसंग गैलेक्सी M04
सैमसंग आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर भारत में अपने लेटेस्ट Galaxy M04 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है.रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट और 5,000mAh की एक शानदार बैटरी भी मिल सकती है.
रियलमि 10 प्रो सीरीज
रियलमि ने अपनी इस सीरीज को कुछ ही समय पहले चीन में लॉन्च किया है. वहीं भारत में भी जल्द ही इस सीरीज को लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो 8 दिसंबर को कंपनी भारत में अपने दो 10 सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है. इनमें 10 Pro 5G और 10 Pro+ 5G शामिल है. ये दोनों ही बजट सेगमेंट स्मार्टफोन्स होंगे और स्पेक्स की अगर बात करें तो Realme 10 Pro में आपको Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है.
कंपनी इस स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 5,000MAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दे सकती है. वहीं बात करें Realme 10 Pro Plus 5G की तो इस स्मार्टफोन में कंपनी एक बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट, 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज, 108MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी आपको देखने को मिल सकती है.
वीवो Y02: इस स्मार्टफोन में कंपनी MediaTek Helio P22 चिपसेट और 6.51 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दे सकती है.
Tecno POVA 4
Tecno ने अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले ऑनलाइन शॉपिंग देते Amazon पर भी सेल के लिए इसे लिस्टेड कर दिया है.रिपोर्ट्स की अगर माने तो इसे जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. लीक्ड स्पेक्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G99 चिपसेट, 8GB रैम और एक बड़ी 6000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!