मानगो गांधी मैदान में लगभग 500 की संख्या में दुकानदार और उनके परिवार के लोग शामिल हुए। दो सौ सब्जी विक्रेताओं ने गांधी मैदान से पैदल चार किलोमीटर चलकर इस कड़ी धूप में उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में शामिल सभी दुकानदारों ने पहले बसाओ फिर हटाओ, मानगो नगर निगम मुरादाबाद, के साथ साथ हम सब एक हैं का गगनभेदी नारा लगाकर भाजपा झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश के संयोजक विकास सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।
उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन करने के बाद के उपायुक्त के नाम ज्ञापन देकर सब्जी विक्रेताओं ने मांग किया कि उन्हें पहले बसाया जाए तब उजाड़ा जाए । दुकानदारों ने कहा की ढ़ाई वर्षों से प्रशासन के आवाहन पर हम सभी गांधी मैदान में प्रतिदिन सब्जी बेच कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं अचानक मानगो नगर निगम के द्वारा भोंपू बजाकर मैदान खाली करने का आदेश दिया जा रहा है नहीं खाली करने पर पुलिस से पिटवाने की धमकी दी जा रही है ।
दुकानदारों ने कहा गांधी मैदान में ऐसे कई दुकानदार है जिनके कोरोना काल में रोजगार छिन गए, परिवार का कमाने खाने वाला काल के गाल में समा गया वैसे लोगों के सामने एक मात्र विकल्प सब्जी बेचने का है ऐसे में अचानक भगा देने से उनके सामने भुखमरी की समस्या हो जाएगी विद्यालय में पढ़ने वाले उनके बच्चों का नाम पैसे के अभाव में काट दिया जाएगा इसलिए दुकानदार चाहते हैं कि उन्हें कम से कम एक महीना का समय दिया जाए इसके साथ ही कहीं वैकल्पिक व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जाए जहां वह सम्मान पूर्वक अपना दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा
गांधी मैदान मानगों का इकलौता बड़ा पार्क है हम सभी चाहते हैं कि गांधी मैदान का सुंदरीकरण नगर निगम करें उसका रखरखाव करें जिसमें बच्चे, बड़े ,बुजुर्ग ,महिलाएं सभी व्यायाम करें , टहले,खेले और कूदे । गांधी मैदान का सुंदरीकरण होना चाहिए लेकिन उन दो सौ परिवारों की भी चिंता जिला प्रशासन और राज्य सरकार को करनी चाहिए जिसका परिवार वहां सब्जी की दुकान लगाने पर चलता है । विकास सिंह ने कहा कि पहले बसाओ फिर हटाओ के तर्ज में सरकार को काम करना चाहिए ।
विकास सिंह ने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधि को आज आगे आने का समय आ गया है जनप्रतिनिधि को आगे आकर इन गरीब दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए जिससे दुकानदार अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें। नगर निगम के अधिकारी कहते हैं कि नदी किनारे चले जाओ वहां जाकर दुकान लगाओ, वहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं है मात्र 20 से 25 लोगों की केवल बैठने की वहां जगह है और यहां नगर निगम के द्वारा 200 दुकानदार ऐसे हैं जिसका भेंडर कार्ड राज्य सरकार के आईडी से बना है ।
विकास सिंह ने कहा
यह सब्जी विक्रेता वैसे गरीब मेहनतकश इंसान है जिनके पास तन ढकने के सही से कपड़े नहीं है वैसे लोगों में बल का प्रयोग करना कहीं ना कहीं हिटलरशाही है । विकास सिंह ने कहा गरीबों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनके ऊपर चलाई गई लाठी पहले हमारे ऊपर गिरेगी गरीब दुकानदार लड़ने भिड़ने वाले नहीं हैं यह तो अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं ।
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित थे :
विकास सिंह, रामू पोद्दार, दुलाल गोराई, विकास बढ़ाल, हिमानी महाली, राकेश जी ,आनंद महतो, कपूर मुनि, सुभाष माली, सरवन महतो, बाबूराम महतो, रतन महतो, बीना महतो ,अजीत महतो, कोणाकु सोए, खगेन कुंभकार, विमला महतो, जितेन उरांव,मधु कर्मकार ,जगदीश महतो, माला महतो ,नीलिमा महतो ,कमलेश दास, मोहम्मद यूसुफ ,देवंती देवी, गणेश प्रसाद, सुधीर कुमार ,माधव चंद्र महतो, मोहम्मद अख्तर ,विनोद पाल ,प्रफुल्ल चौधरी , विनोद पाल, अरुण पाल ,मनसा बास्के,जगदीश गोराई, गोविंदा साव,नटवर महतो, महेश साहू ,लाल मांझी, लॉगिन गुड़िया, मधुसूदन बड़ाल,निवास दत्ता ,मानिक सरदार, सहित सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!