
दिवाली के दिन जमशेदपुर के लोगों को बड़ी सौगात मिली. सोमवार यानी 24 अक्टूबर को टाटानगर से एक नयी ट्रेन की शुरुआत हुई. यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से गोड्डा तक जायेगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-गोड्डा-टाटा (ट्रेन संख्या 18185/18186 ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जमशेदपुर में रहने वाले अंग प्रदेश के लोगों की अरसे से मांग थी कि भागलपुर के लिए टाटा से सीधी ट्रेन सेवा शुरू होनी चाहिए.
लोगों को बेहतर रेल सेवा देने के लिए कृतसंकल्प है मोदी सरकार
आखिरकार दीपावली के दिन वो शुभ घड़ी आ गयी, जब जमशेदपुर से गोड्डा के लिए सीधी ट्रेन शुरू हुई है. इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प हैं. उसी का परिणाम है कि आज इस ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है. सांसद श्री महतो ने शहरवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह दीपावली के शुभअवसर पर शहर के लिए एक सौगात है.
बिहार और झारखंड के लिए भी शुरू होगी रेल सेवा
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टाटानगर के लिए और बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान की जायेगी और इस मुहिम में वे लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सूची में टाटा से बक्सर के लिए नयी रेल सेवा के साथ-साथ टाटा से जयनगर के लिए भी रेल सेवा प्रारंभ कराना एवं टाटा से जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा शुरू कराना शामिल है. वह इस मुहिम में लगे हुए हैं.
ये लोग थे मौजूद
कार्यक्रम में नये मंडल रेल प्रबंधक अरुण जातोह राठौर ने कहा उनका प्रयास होगा कि चक्रधरपुर मंडल में बेहतर रेल सेवाएं उपलब्ध करायी जायें. इस अवसर पर विशेष रूप से सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, अंगिका समाज के रामाश्रय प्रसाद, शिव शंकर सिंह, अनिल सिंह के अलावा संजय सिंह, चंचल चक्रवर्ती, अभय चौबे, ललन यादव, विनय भूषण सिंह, कमल पांडेय, मदन दास, आनंद कुमार एवं विजय विश्वकर्मा उपस्थित थे.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!