
अगर आप सस्ते दाम में सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड स्कीम की साल 2023-24 की पहली सीरीज 19 जून को खुल गई थी। इसमें 23 जून तक निवेश किया जा सकता है। ऑनलाइन के जरिए निवेश करने पर 50 रुपये की छूट मिलती है। सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड में निवेश पर 2.50 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इसमें निवेश किया जा सकता है। आज इसमें निवेश का आखिरी मौका है।
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी गिरावट देखी गई हैं। एमसीएक्स पर 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 1.10 फीसदी या 753 रुपये की गिरावट के साथ 67,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में गिरावट दिखी।
सोने की वैश्विक कीमतों में शुक्रवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.15 फीसदी या 2.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1921.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.09 फीसदी या 1.65 डॉलर की गिरावट के साथ 1912.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव शुक्रवार सुबह 1.37 फीसदी या 0.31 डॉलर की गिरावट के साथ 22.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.47 फीसदी या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 22.14 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!