झारखंड के गिरिडीह जिले में पीडीएस राशन घोटाला से जनता परेशान हो चुकी है |
डीलर और अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से गरीबों के निवाले पर डाका मारा जा रहा है. जो अनाज गरीबों के घर में पहुंचना चाहिए था उस राशन को कालाबाजारी में खपा दिया जा रहा है. गरीबों और लाभार्थियों को एक दाना का भी लाभ मिलना मुश्किल हो गया है. गरीबों की थाली पर डाका डालने वालों के खिलाफ जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन इन सब के बावजूद राशन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है|
इसी प्रकार का एक मामला जिले के जमुआ प्रखंड से सामने आया है. यहां पर राशन घोटाले को लेकर स्थानीय ग्रामीण, लाभुक, सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय में पिछले 1 सप्ताह से धरना प्रदर्शन दे रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी कोई अधिकारी इन लोगों की नहीं सुन रहा है. जिले में धारा 144 लागू है इसे देखते हुए आंदोलनकारियों को हटाने के लिए एक सप्ताह बाद घटनास्थल पर खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने अनशन तोड़ने से मना कर दिया. इसके बाद प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी बहस हुई लेकिन अंत में जाकर मामला शांत हुआ |
एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा
समस्याओं को 15 दिन के अंदर सुलझा लिया जाएगा. आश्वस्त होने के बाद ही प्रदर्शनकारियों ने अपना अनशन खत्म किया है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता गौतम सागर राणा ने समस्याओं का हल नहीं करने की स्थिति में प्रखंड मुख्यालय में ही आत्मदाह करने की चेतावनी भी दे डाली है. इसे लेकर पूरे इलाके में प्रशासन से लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है |
बता दें कि जिले भर में राशन घोटाला डीलरों के द्वारा इस हद तक किया जा रहा है कि सितंबर महीने का राशन अभी तक नहीं दिया गया है. इतना ही नहीं लाभुकों से उनका सिग्नेचर और थंब स्कैन भी ले लिया गया है. इसी प्रकार अभी तक जनवरी और फरवरी महीने का राशन निर्गत नहीं किया गया है और लोगों से डीलरों के द्वारा जबरन सिग्नेचर और ले लिया गया है. इसे लेकर लाभुकों में गुस्से का माहौल और डीलरों की मनमानी का विरोध कर रहे हैं |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!