उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लुटेरों से भिड़ने वाली बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह जिंदगी की जंग हार गई. कीर्ति के साथ चलते ऑटो में लूटपाट की कोशिश हुई थी. बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की थी. लेकिन कीर्ति ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया. उसने आसानी से बदमाशों को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया था. आइए जानते हैं छात्रा कीर्ति सिंह की दिलेरी की कहानी…
दरअसल, कीर्ति सिंह गाजियाबाद के ABES कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह हापुड़ स्थित अपने घर से रोज गाजियाबाद कॉलेज आती थी. बीते शुक्रवार (27 अक्टूबर) को भी कीर्ति हमेशा की तरह कॉलेज आई थी. दोपहर बाद जब वो वापस ऑटो से हापुड़ जा रही थी तो रास्ते में दो बाइक सवार लुटेरे उसके पीछे लग गए.
कीर्ति सिंह ने किया था बदमाशों का मुकाबला
कीर्ति ऑटो पर किनारे की तरफ बैठी हुई थी. लुटेरों की नजर उसके मोबाइल पर थी. वो झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने की फिराक में थे. इसी बीच मसूरी थाना क्षेत्र के डासना फ्लाईओवर के पास NH-9 पर बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की. लेकिन कीर्ति ने पूरी ताकत से विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने कीर्ति का हाथ खींचकर उसे ऑटो से गिरा दिया. कीर्ति 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही. फिर भी कीर्ति ने हार नहीं मानी.
लुटेरे उसे कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गए. आखिरी तक कीर्ति बाइक सवार लुटेरों से लोहा लेती रही. इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आ गई. वो बुरी तरह घायल हो गई. उसके साथ चल रही सहेली ने उसे अस्पताल पहुंचाया और घरवालों को सूचना दी.
अस्पताल में जिंदगी की जंग हारी कीर्ति
कीर्ति सिंह के शरीर में दो फ्रैक्चर हुए थे. सिर में भी गंभीर चोट आई थी. ऑटो से सिर के बल गिरने के कारण सिर की हड्डी टूट गई थी. वो आईसीयू में भर्ती थी. कीर्ति ने अस्पताल में 48 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ी. मगर वो ये जंग हार गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
एक आरोपी एनकाउंटर में ढ़ेर
वहीं, लुटेरों की तलाश में जुटी गाजियाबाद पुलिस ने बीते दिन एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मगर इस दौरान दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू भाग निकला था. मगर, आज तड़के पुलिस और जितेंद्र के बीच भी मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में जितेंद्र घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. जितेंद्र के खिलाफ पुलिस में 13 केस दर्ज थे. गैंगस्टर का मुकदमा भी था. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर मामले थे. छात्रा से लूट के मामले में फरार होने के बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!