आर्मी ऑफिसर के फर्जी आई कार्ड भेज कर प्रतीक प्लाई हाउस के प्राेपराइटर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से 10 पीस प्लाई घाटशिला आरपीएफ बैरक के पास मंगवाया गया। साथ ही लक्ष्मीकांत प्यारेलाल काे बताया गया कि प्लाई की डिलवरी हाेते ही ऑनलाइन पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा। जब लक्ष्मीकांत ने पूछा कि प्लाईवुड किसकाे सप्लाई करूंगा ताे उन्हें बताया गया कि जहां बुलाया गया है वहां एक फाैजी उन्हें मिलेगा।
जब वे आरपीएफ बैरक के पास पहुंचे व पूछताछ की ताे किसी काे भी उस तथाकथित आर्मी ऑफिसर की जानकारी नहीं थी। जब वे हनुमान मंदिर के गेट के पास पहुंचे ताे उन्हाेंने फाेन किया कि वहां उन्हें कोई नहीं मिला। इस बीच पुन: थाेड़ी देर बाद साईबर अपराधी ने उनके पास फाेन किया कि आपके मोबाइल पर पैसा पेमेंट कर दे रहे हैं। 5 मिनट तक इंतजार करने के बाद पुन: मैं अपनी दुकान वापस आ गया।
फर्जी ऑमी ऑफिसर ने फोन किया कि उसने व्हाट्सएप पर एक बारकोड भेजा
इस बीच शिवम पांडेय नाम के उस फर्जी ऑमी ऑफिसर ने फोन किया कि उसने व्हाट्सएप पर एक बारकोड भेजा और बताया कि आप व्हाट्सएप खोलो उसमें आर्मी का ₹एक रुपए का चेक आपके पास आया है। उसे खोल कर देखो, मैंने देखा तो पाया कि एक बार कोड आर्मी चेक के नाम से आया है। इस बार लक्षमीकांत प्यारेलाल काे बताया गया कि आप अपना बैलेंस चेक कर लो। क्योंकि मैं पैसा ऑनलाइन डालूंगा ताे आपको पता चलना चाहिए कि आपके अकाउंट में पैसा आया कि नहीं आया? लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने बैलेंस चेक करके उसे बोला कि हां बैलेंस देख लिया मैंने। फिर फाेन आया कि आप फोन पे या गूगल पे खोलो, जैसे मैं कहता हूं ऐसा ही करना।
तभी उनका माथा ठनका और उन्हाेंने बताया कि मैं ऑनलाइन पैसा तभी लूंगा जब कोई शख्स माल डिलीवरी लेने मेरे पास आएगा। इसके बाद शिवम पांडे नामक व्यक्ति ने बताया कि क्या बॉस आप लोग फौजी पर भी विश्वास नहीं करते हो? तब तक लक्षमीकांत समझ चुके थे कि कहीं ना कहीं यह साइबर क्राइम का मामला है और उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि कुछ दिन पहले दैनिक भास्कर के अखबार में पढ़ा था कि फौजी के नाम से कई साइबर क्राइम किए जा रहे हैं। साईबर अपराधी फाैज के नाम का गलत इस्तेमाल करते हैं, उन्हें लगता है कि लाेगाें काे फाैजी का हवाला देकर उनका विश्वास आसानी से कर लेंगे, जिससे उनकाे ठगा जा सकता हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!