
घाटशिला के किताडीह गांव के रहने वाले गंगाधर सिंह समेत आठ लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही और नकली आंख लगाने के मामले में सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने डीसी विजया जाधव को जांच रिपोर्ट सौंप दी। डीसी के स्तर से रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को भेज दी गई है। जांच में साकची के केसीसी आई अस्पताल की लापरवाही साबित नहीं हुई। यानी रिपोर्ट में अस्पताल को क्लीन चिट दे दी गई है। वहीं, गंगाधर सिंह और उनके परिजनों को लापरवाह माना गया, क्योंकि ऑपरेशन के बाद जिन बातों का ख्याल रखना था, उसका गंगाधर और परिजनों ने नहीं रखा।
इस कारण उसकी आंख में इंफेक्शन हो गया। जांच में पता चला कि एक साथ आठ लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ तो सिर्फ एक की आंख में इंफेक्शन क्यों हुआ। रिपोर्ट में सात लोगों की आंखों की दोबारा जांच का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें आया कि ऑपरेशन कराने वाले सात लोगों को अभी भी अच्छे तरीके से दिखाई दे रहा है। उनके आंखों में विजन है। यह जांच एमजीएम के नेत्र विभाग में सिविल सर्जन और नेत्र विभाग के एचओडी की मौजूदगी में हुआ था।
गंगाधर और परिजन इस बारे में समझ नहीं पाए। इंफेक्शन के बाद कोलकाता ले जाकर गंगाधर की आंख को दोबारा ऑपरेशन कराया गया। अगर इंफेक्शन वाली आंख का दोबारा ऑपरेशन नहीं होता तो गंगाधर की मौत भी सकती थी। ऑपरेशन के बाद गंगाधर की आंख में सिथेंटिक मेटेरियल वाली आंख लगा दी गई थी, ताकि उसका चेहरा देखने में कुरूप न लगे। गंगाधर के अलावा उसके गांव के छिता हांसदा, भानुमति सिंह, बुंदावती सिंह उर्फ माझेल, माही मुर्मू, गौरीशंकर महाकुर उर्फ टेटे, मोहन धीवर और देवा मुर्मू का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था।
एक पीड़ित की हो चुकी है मौत
पहले अक्तूबर 2022 में इस मामले की जांच हुई थी। उस समय आठ पीड़ित थे, जिनकी आंखों का ऑपरेशन साकची के केसीसी आई अस्पताल में हुआ था। लेकिन जब दोबारा जांच शुरू हुई तो पता चला कि आठ में एक पीड़ित देवा मुर्मू की मौत हो चुकी है और दूसरे पीड़ित मोहन धीवर को पैरालिसिस अटैक आया है। गौरतलब है कि 18 नवंबर 2021 को गंगाधर सिंह की आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन साकची के केसीसी आई अस्पताल में हुआ था। एक साल बाद 2 अक्तूबर 2022 को ऑपरेशन वाली दाहिनी आंख में खुजली होने के बाद सहलाने पर आंख से कांच की गोली निकल गई थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और 11 अक्तूबर 2022 को साकची थाने में केसीसी आई अस्पताल प्रबंधन पर केस दर्ज कराया गया।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!