जमशेदपुर । विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर झारखंड सरकर के तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु संस्थाओं को सम्मानित किया गया । जिसमें धार्मिक संगठनों में सर्वाधिक कैम्प लगाकर रक्तदान कराने के लिए *गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ( नवयुगदल )* को प्रोजेक्ट भवन, रांची में झारखण्ड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री *श्री बन्ना गुप्ता जी* के कर कमलों से अंगबस्त्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । ज्ञात्त हो कि नवयुगदल के युवाओं द्वारा एक वर्ष में 4 कैम्प लगा कर 800 के लगभग यूनिट संग्रह किया जाता है ।
अगला 49वां रक्तदान शिविर 26 जून को जमशेदपुर ब्लड बैंक में होना है । इस अबसर पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के युथ मोटिवेटर श्री सुरेश कुमार जी ने गायत्री परिवार के तरफ से आयोजन समिति के सदशयों का मंच से आभार ब्यक्त किया । इस सम्मान के लिए नवयुगदल के रक्तदान शिविर से जुड़े सभी भाई- बहनों का हार्दिक हार्दिक आभार । इसी तरह हमेसा आपका सहयोग मिलता रहे और हम और सफलता कि ऊंचाई को छूते रहें । इस सम्मान को लेने टाटानगर नवयुगदल से श्री संजीव सिन्हा, श्री आर पी शर्मा, श्री राम कुमार सिन्हा, श्री अमर मोदी, श्री उदय कुमार साहूजी के साथ सुरेश कुमार जी सामिल हुए । इस सफलता के लिए प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक *श्री संतोष कुमार राय* ने नवयुगदल के पूरी टीम को शुभकामनाएं दिए ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!