अखिल झारखंड किसान समिति, पोटका के बैनर तले पूटलुपुंग गांव में आयोजित गांधी जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने कहा, “महात्मा गांधी नश्वर शरीर से नहीं, अपितु यशस्वी शरीर से अपने अहिंसावादी सिद्धांतों ,मानवतावादी दृष्टिकोण एवं क्षमतावादी विचारों से आज भी हमें गुमराह जीवन जीने से बचाकर परोपकार के पथ पर चलने की प्रेरणा दे रहे हैं। आवश्यकता है हम उनकी उपलब्धियों को नजदीक से समझें।”
गांधी जयंती के इस समारोह में लाल बहादुर शास्त्री की उपलब्धियों पर भी वक्ताओं ने अपना -अपना विचार रखा । समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक आशुतोष मंडल एवं संचालन उज्जवल कुमार मंडल ने किया। कार्यक्रम में दक्षिण पोटका के जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज सरदार ,पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रों ,राष्ट्रीय सूंढी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, भीमसेन खंडवाल, धनपति मंडल ,जगत जीवन मंडल, धीराज मंडल के अलावे क्षेत्र के कोई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।समिति के सचिव लखन चंद्र मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि किसान समिति द्वारा इस तरह का कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है, जिसमें आप सबों के सहयोग की अपेक्षा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!