बाबा बैधनाथ सेवा संघ मानगो जमशेदपुर की ओर से मानगों के हीरा होटल मैदान में 29 अक्टूबर महाखड़ना के दिन पाँच हजार छठ व्रत धारियों के बीच निशुल्क फल का वितरण किया जाएगा । यह जानकारी बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने मानगो गुरुद्वारा के प्रांगण में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिया। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विकास सिंह ने कहा मानगों के सभी क्षेत्रों संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा कूपन का वितरण किया जाएगा । कूपन के आधार पर हीरा होटल मैदान में शिविर लगाकर लोगों के बीच फल और प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।
विकास सिंह ने कहा फल और प्रसाद की मात्रा इतनी रहेगी की आराम से छठ व्रतधारी अपनी छठ पूजा कर सकते हैं । बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से विगत छःवर्षों से निशुल्क फल का वितरण किया जाता रहा है दो वर्ष कोविड-19 के महा प्रकोप के कारण बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से प्रसाद आपके द्वार का कार्यक्रम चलाया गया था ।
संघ के द्वारा वाहन के माध्यम से हर मोहल्ले में जाकर प्रसाद का वितरण
संघ के द्वारा वाहन के माध्यम से हर मोहल्ले में जाकर प्रसाद का वितरण किया गया था । इस बार कोविड 19 का प्रकोप नहीं है इसलिए कार्यक्रम मानगो डिमना रोड के हीरा होटल के समीप मैदान में आयोजित होगा । फल वितरण का कार्यक्रम प्रातः10:00 बजे आरंभ होगा जो दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा ।
केला, संतरा, सेव ,गागल ,नारियल, सूप एवं पूजन में लगने वाली सामग्री का वितरण किया जाएगा । संवाददाता सम्मेलन के द्वारा विकास सिंह ने सभी छठव्रतियों से निवेदन किया है प्रसाद लेने अपने घर से कपड़े का झोला लेकर अवश्य आएं ।
जो कपड़े का झोला लेकर नहीं आएगा उसे संघ के द्वारा कपड़े का झोला मुहैया कराया जाएगा । विकास सिंह ने बताया हीरा होटल मैदान को प्रसाद वितरण के पूर्व पूरी तरह साफ सफाई का गंगाजल से शुद्ध किया जाएगा। प्रसाद वितरण में लगे कार्यकर्ता प्रसाद वितरण तक पूरी तरह उपवास में रहेंगे । संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से विकास सिंह, सुशीला शर्मा, पुतुल सिंह, संजू देवी, पंचा देवी, सुकुमारी देवी, आशा बद्रा मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!