आज 13 अगस्त 2022 को जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक एवं इकाई दो की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय का चौदहवाँ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आरंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो.(डॉ.) ए. के. महापात्रा के साथ प्रो. अनिल कुमार पाठक, प्रो. ए. के सिंह, प्रो. जावेद इकबाल एवं प्रो. अरविंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात कोल्हान विश्वविद्यालय का कुलगीत तथा राष्ट्रगान गाया गया।
अपने संबोधन में प्रो. ए. के. महापात्रा ने कोल्हान विश्वविद्यालय से जुड़े हुए अपने अनुभवों को बताते हुए कहा
गुणात्मक शिक्षा का जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उपयोग कर सकते हैं। जब प्राप्त शिक्षा जीवन मे उन्नति लाती है तब शिक्षक, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय सभी का महत्व पता लगता है। हम सभी कोल्हान विश्वविद्यालय के अंग है, उसकी उन्नति, प्रगति में हम सभी बराबर के भागीदार हैं। आज आत्म समीक्षा का दिवस है,आज हम सब सोचें कि हमने क्या खोया, क्या पाया और क्या पा सकते हैं, कैसे पा सकते हैं।
इस अवसर पर छात्रों की ओर से अब्दुल क़ादिर, हीरामणि टुडू ने अपने विचार प्रस्तुत किये। शिक्षकेत्तर कर्मियों की ओर से मुख्य सहायक श्री मनमोहन ने विश्वविद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। छात्र नेता हेमंत पाठक एवं बापन घोष ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. इकाई दो की प्रभारी प्रो. पुष्पा सालू लिंडा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एन.एस.एस. इकाई एक के प्रभारी प्रो. अरविंद कुमार ने किया। इस समारोह में महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र शामिल हुए।
इससे पूर्व सुबह नौ बजे एन एस एस की दोनों इकाइयों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण से ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली गई, जिसमें सैकड़ों छात्र हाथ मे तिरंगा लिए सम्मिलित हुए। यह यात्रा महाविद्यालय से निकलकर मानगो चौक, मानगो पुल, साकची गोलचक्कर होते हुए पुनः महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। आज ही भूगोल विभाग के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को पंद्रह अगस्त को महाविद्यालय में आयोजित होनेवाले मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!