
जमशेदपुर : झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने पूराना सीतारामडेरा में आदिवासी उरांव समाज समिति के द्वारा आयोजित करमा पूजा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है – काले
उन्होंने कहा कि इस तरह प्रतियोगिता का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। खिलाड़ी हमेशा खेल भावना से खेलें, खेल में हार जीत लगा रहता है हारने वाले टीम को हार से निराश नहीं होना चाहिये, बल्कि उससे सीख लेना चाहिए। खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक, मानसिक के साथ बौद्धिक विकास होता है। इसलिए युवाओ को अपने दैनिक जीवन में खेल के अहमियत को समझना चाहिए।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर टाटा स्टील ट्राइबल कल्चरल के वीरेन टोपनो, आदिवासी उरांव समाज कोल्हान समिति के राज लकड़ा, जुगल बरहा, बुधराम खालको, बुद्धू खालको, सीमा कोया, आदिवासी उरांव समाज समिति पूराना सीतारामडेरा के मुखिया गंगाराम तिर्की, सावना लकड़ा, रामू तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!