मंगलवार की शाम मानगो गोलचक्कर पर बन्ना गुप्ता आइटी सेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण का पुतला फूंका. इससे पूर्व बन्ना गुप्ता आइटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह के नेतृत्व में एक विरोध मार्च किया, जिसमें सभी ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही वित्त मंत्री के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान पप्पू सिंह ने कहा कि पूरा देश आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहा है. इस महोत्सव पर देश के लोगों को जहां कोई तोहफा मिलने की उम्मीद थी. लेकिन क्रूर मोदी सरकार ने पूरे देश के लोगों को एक गहरा घाव दिया है.
75 साल के इतिहास में पहली बार अनाज पर भी टैक्स लगाया गया है.
सरकार ने अनब्रांडेड खाद्य सामग्री पर टैक्स लगा कर उसे महंगा कर दिया. आटा, चावल, गेंहू, सूजी, पनीर, छाछ, दूध, पनीर समेत अन्य सभी अनब्रांडेड सामग्रियों पर टैक्स लगा कर उसे महंगा कर दिया गया है. जबकि देश के 85 प्रतिशत घरों में अनब्रांडेड खाद्य सामग्रियों का ही इस्तेमाल होता है.
इस दौरान बताया गया कि
इस टैक्स बढ़ोतरी से गरीब व मध्यम आय वर्गीय लोगों का मासिक खर्च करीब 1000 रुपया बढ़ जायेगा. सावन की पहली सोमवारी से देश के जनता की जेब से लूट शुरू कर दी गयी है. बन्ना गुप्ता आइटी सेल ने इसका पुरजोर विरोध किया. इस मौके पर भवानी सिंह ने कहा कि पहले युवाओं का रोजगार छीना. 25 लाख युवा एक माह में बेरोजगार हो गये. उसके बाद गैस का दाम बढ़ाया, अब खाने-पीने की सभी चीजों के दाम बढ़ा दिये गये. ऐसा लग रहा है मानो देश के लोगों ने भाजपा को वोट देकर कोई गुनाह कर दिया है.
प्रधानमंत्री के अनुसार अगर ये अच्छे दिन हैं तो देश के लोगों को नहीं चाहिए ऐसे अच्छे दिन. उन्हें और उनके दोस्तों ( अडाणी अौर अंबानी को) मुबारक को इस प्रकार के अच्छे दिन. इस मौके पर युवा कांग्रेस के जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह अखिलेश सिंह अभिनंदन सिंह रमेश मुरमू गोपाल सिंह राजेश श्रीवास्तव मुकेश सिंह राकेश सिंह प्रिंस सिंह जीतू सिंह राजा वीरू सिंह लड्डन खान गोलू वर्मा अरशद अली छोटू रावत मंटू शर्मा गोपी शर्मा पूरन सिंह रुबूल कैपिंग साजिद विजय ओझा उपस्थित थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!