
धनबाद: अग्निपथ योजना पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा ने बयान जारी कर कहा है कि पहले किसान के खिलाफ हुए मोदी सरकार के फैसले ने 13 महीने तक देश को धरना-प्रदर्शन-आंदोलन की आग में झोंक दिया था और अब सरकार युवाओं को आक्रोशित कर रही है. सामान्य रूप से रोजगार तो दे नहीं पा रही है. जले पर नमक छिड़कने के लिए ‘अग्निपथ’ ला रही है. अग्निपथ के चलते पूरे देश के युवाओं में उबाल है. यह कैसा फैसला है ? न कोई अध्ययन, न कोई प्लानिंग, जारी कर दी योजना. राजनाथ सिंह जैसे सुलझे नेता से बयान जारी करवा दिया गया.
श्री झा ने सवाल उठाया कि महज चार साल के लिए नौकरी किस तरह की सोच है. इस योजना से देशभर के युवाओं में असंतोष, निराशा और बेरोजगारी का डर दिख रहा है. इस योजना से भारतीय सेना का मनोबल कम होगा और क्षमता भी कमजोर होगी. इसलिए अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार आवश्यक ही नहीं, अनिवार्य भी है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!