
पिछले साल से चल रहा किसान आंदोलन अब खत्म हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने लंबी बैठक के बाद इसका ऐलान किया. इस ऐलान के बाद किसान 11 दिसंबर से दिल्ली बॉर्डर से लौटना शुरू कर देंगे.उसके बाद 13 दिसंबर को अमृतसर में हरमिंदर साहिब पर मत्था टेकेंगे. किसान नेता बलवीर राजेवाल ने कहा कि 15 जनवरी को किसान मोर्चा की फिर से बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. फिलहाल हम सरकार को झुकाकर वापस जा रहे हैं और इस किसान आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है, लेकिन इसे लेकर हर माह एक बैठक की जाएगी. अगर सरकार फिर अपनी जुबान से हटती है तो हमारा आन्दोलन दोबारा आरम्भ होगा.
जानकारी के अनुसार सरकार ने कृषि बिल को लेकर किसानों को नया प्रस्ताव भेजा गया है. सरकार उसमें MSP पर समिति का गठन किया करेगी. उस समिति में संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों को भी शामिल करने की बात मान ली है. सरकार ने प्रस्ताव में ये भी ज़िक्र किया है कि तीनों राज्यों की सरकारें – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा, किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को तुरंत वापस लेने पर सहमत हो गई हैं. यहाँ तक की दिल्ली में भी जिन किसानों के ऊपर मामले दर्ज हुए थे, भविष्य में उन्हें भी वापस ले लिया. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साफ़ कर दिया कि सरकार ने किसानों की सारी मांगे मान ली हैं!

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!