समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड के अपर सचिव राम कुमार सिन्हा द्वारा आज 23 जनवरी को जिला अंतर्गत चलाई जाने वाली विभिन्न केंद्र प्रायोजित एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए, जिला स्तरीय मनरेगा
/प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की टीम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रखंड समन्वयक सांसद आदर्श ग्राम योजना, क्षेत्रीय योजना विशेषज्ञ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन ग्रामीण तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा सामाजिक अंकेक्षण के जिला संकुल सदस्य उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए.
मनरेगा
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। जिन प्रखंडों में या जिन पंचायतों में एन एम एम एस के माध्यम से मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी. संबंधित रोजगार सेवक एवं मेट पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण प्रतिवेदन, मजदूरों के काम करते हुए फोटो के साथ अपलोड करने का निर्देश दिया गया।
मनरेगा योजना अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं को माह मार्च 2022 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना है इस लक्ष्य के प्राप्ति हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष रणनीति बनाने को कहा गया। साथ ही सोकपीट, नाडेप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग पशु शेड आदि योजनाओं को भी निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इसके अंतर्गत आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत पाए गए मामलों का निष्पादन दो पदाधिकारी /कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली करना रहा, उक्त के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 27 जनवरी तक शत-प्रतिशत मामलों से संबंधित प्रतिवेदन अपलोड करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
जिला संकुल सदस्य सोशल ऑडिट द्वारा अपलोड किए गए मामलों का निष्पादन 15 दिनों के अंदर किए जाने के संबंध में आश्वासन दिया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत लाभुकों का चयन करते हुए विभागीय निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ताकि साथ समय पौधारोपण के कार्य को पूर्ण किया जा सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विंडोसिल पूर्ण कर चुके लाभुकों को अविलंब द्वितीय किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया गया ताकि लाभुकों द्वारा ससमय आवासों को पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सभी लाभुकों को अभिसरण के माध्यम से दी जाने वाली अन्य सुविधाओं से यथा विद्युत कनेक्शन ,गैस कनेक्शन, बीमा इत्यादि से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।
सांसद आदर्श ग्राम योजना
सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत बागुड़दा, भालकी, मोहालीसोल एवं बड़ाजुड़ी पंचायत में चलाई जा रही विभिन्न विभागों के अभिसरण की योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अंतर्गत जिला प्रखंड का धर्मबहाल क्लस्टर में चलाई जा रही हैं सीजीएफ एवं कन्वर्जंस की योजनाओं की समीक्षा भी की गई। समीक्षा के क्रम में कन्वर्जेंस की योजनाएं अधिक संख्या में लंबित पाई गई जिसे आवश्यक कार्रवाई करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
सीजीएफ के अंतर्गत डेयरी डेवलपमेंट, पॉली हाउस, मोरिंगा, लेमन ग्रास, कम्युनिटी लाइब्रेरी, टेलरिंग कम प्रोडक्शन सेंटर, हेरिटेज विलेज, फ्लोरीकल्चर, मशरूम कल्टीवेशन, मार्केट कंपलेक्स, कोल्ड स्टोरेज इत्यादि योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
योजना की समीक्षा के क्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत क्रियान्वित की जाने वाली सभी बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा तथा सखी मंडल की भागीदारी पर चर्चा की गई । जिला समन्वयक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बताया गया कि महिलाओं को सखी मंडल से जोड़ते हुए उन्हें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बैंक से लिंकेज करवाते हुए स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।
Also Read: आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” अभियान से लोगों की समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!