सोमवार को डुमरिया प्रखंड के बड़ाकांजिया पंचायत डुमरिया गांव के आदिम जनजाति सबर कार्डधारियों को अक्टूबर 2022 से अप्रैल 2023 तक 7 माह का राशन नहीं मिलने पर सबर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ साधु चरण देवगम से मिले। सबर कार्डधारियों ने बीडीओ को बताया कि 7 माह से राशन नहीं मिला हैं। बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एमओ सिद्धेश्वर पासवान को बुलाया और राशन नहीं मिलने का कारण पूछा तो बताया कि पहले डीलर बसंत मदीना के दुकान से राशन मिलता था।
सबरों का संयुक्त पीएच राशन कार्ड बना था। सबर कार्डधारियों ने कार्ड को अलग-अलग कराने का ऑनलाइन आवेदन दिया था। सबरों का पीएच कार्ड अंत्योदय (पीजीटी) कार्ड में परिवर्तित हो गया, आवंटन नहीं मिला है। जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया गया है।
राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग रांची से पता करते हैं
जिला पदाधिकारी ने एमओ को बोला कि राज्य खाद्य आपूर्ति विभाग रांची से पता करते हैं। बीडीओ ने बताया कि जरूरतमंद पीएच कार्डधारी अंत्योदय कार्ड में कोटा रहने से स्वता पीएच कार्ड अंत्योदय कार्ड में परिवर्तित हो जाती है। देखना होगा इन सबर कार्डधारियों का क्या हुआ हैं, जो 7 माह से राशन आवंटन नहीं मिला है। बीडीओ ने एमओ को समस्या जल्द सुलझाने को बताया। कार्डधारियों ने बताया कि हम लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं दिए हैं। गर्मी में काम नहीं मिलने से खाने को लेकर परेशानी हो रही है।
सबरों को 7 माह से राशन नहीं मिलना गम्भीर समस्या हैं। जिन गरीब लोगों के लिए योजना बनाई गई हैं। उन्हें अपने अनाज के लिए कार्यालयों का महीनों चक्कर लगाना पड़े तो इससे यह स्पष्ट होती है कि सरकार की नियंत्रण पदाधिकारियों पर नहीं हैं। जिनकी कोई जवाबदेही तय नहीं है।
लोक कल्याणकारी योजना कहने व कागज़ी सिद्ध होता प्रतीत हो रहा है। मौके पर कार्डधारी बोदेन सबर, कालू सबर, गणेश सबर, दुमी सबर, काजल सबर, सावित्री सबर, मोहन सबर, नियोती सबर, दुर्गी सबर, रंजीत सबर, कोयल सबर, वर्षा सबर, अमित सबर, सुमित सबर आदि थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!