राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15 मार्च 2022 को झींकपानी थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षण में तंबाकू के दुष्परिणामों पर चर्चा की गई l मनोचिकित्सक शिवानी बोयपाई ने बताया कि तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है l इसके सेवन को रोकना व प्रतिबंध लगाना बहुत आवश्यक है l
लोगों में इसका उपयोग कम से कम हो इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है l उन्होंने बताया कि देश में लगभग 13 लाख लोग इसके सेवन से अपनी जान गवा रहे हैं और विभिन्न प्रकार के कैंसर रोग से मौत का शिकार हो रहे हैं जिसका एक मात्र कारण तंबाकू का सेवन करना है l श्री जस्टिन अनूप ने बताया की सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान प्रतिबंधित है l
कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो उसे 200 रुपया का जुर्माना किया जा सकता है l उन्होंने सदर अस्पताल चाईबासा में चल रहे तंबाकू निवारण केंद्र के बारे में जानकारी दी l उन्होंने बताया कि जो लोग तंबाकू की लत को छोड़ना चाहते हैं l वह यहां आकर अपना इलाज करवा सकते हैं l या टोल फ्री नंबर 1800 11 2356 पर संपर्क कर सकते हैं l
Also Read : जब तंबाकू देता इतने रोग तो फिर क्यों नहीं डरते ये लोग
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!