संदीप पाठक ने कहा, हरियाणा में विधानसभा का चुनाव आने वाला है और आम आदमी पार्टी अब एक नेशनल पार्टी है. सभी राज्यों में हम संगठन बना रहे हैं. हरियाणा में सर्कल लेवल तक हमारा संगठन बन चुका है. लगभग 15 दिन में हरियाणा के एक-एक गांव में हमारी सारी कमेटी बन जाएंगीं और उसके बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे.
INDIA गठबंधन में जल्द नई तकरार देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया हैय AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में अकेले ही लड़ेगी और वे किसी अन्य दल के साथ शीट शेयरिंग नहीं.
संदीप पाठक ने कहा, हरियाणा में विधानसभा का चुनाव आने वाला है और आम आदमी पार्टी अब एक नेशनल पार्टी है. सभी राज्यों में हम संगठन बना रहे हैं. हरियाणा में सर्कल लेवल तक हमारा संगठन बन चुका है. लगभग 15 दिन में हरियाणा के एक-एक गांव में हमारी सारी कमेटी बन जाएंगीं और उसके बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे. हरियाणा की जनता बदलाव के लिए उत्सुक है. हम हरियाणा में अच्छा करेंगे. विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से सभी सीटों पर लड़ेंगे.
बता दें कि इन दिनों इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा जोरों पर है. मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में सीट शेयरिंग का मुद्दा जल्द सुलझाने पर सहमति बनी. सीट शेयरिंग को लेकर अभी बात होनी है, लेकिन उससे पहले ही इस मसले पर गठबंधन के घटक दलों में सिरफुटौव्वल शुरू हो गई है.
पंजाब में भी AAP के तीखे तेवर
पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग नासूर बनती नजर आ रही है. दोनों ही पार्टियों के नेता स्थानीय स्तर पर गठबंधन का विरोध कर रहे हैं, एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर बयानबाजियां कर रहे हैं. सीटों की कौन कहे, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन में ही पेच ही पेच नजर आ रहे हैं.
विपक्षी गठबंधन में आम आदमी पार्टी की मौजूदगी का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा विरोध करते रहे हैं. अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने उम्मीद जताई है कि पार्टी नेतृत्व स्टेट यूनिट की राय लिए बिना कोई फैसला नहीं लेगा. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस का पूरा कैडर आम आदमी पार्टी से गठबंधन के खिलाफ है.
बंगाल में TMC से टकराव की स्थिति
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी में भी आए दिन टकराव देखने को मिलता है. अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी नेताओं के बीच कई बार बयानबाजी की खबरें सामने आई हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!