धनबाद : धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) की तरफ से आज झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में आयोजित शोक सभा में क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए.
शोक सभा की अध्यक्षता डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार व संचालन डीसीए के पूर्व महासचिव विनय कुमार सिंह ने किया.
इस अवसर पर डीसीए के अध्यक्ष ने स्व. चौधरी के साथ अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि वे एक अच्छे प्रशासक थे.
हर दिल अजीज थे। एक बार जो उनसे मिलते थे उसे हमेशा याद रखते थे.
अनुशासन से कभी समझौता नहीं करते थे। हमेशा क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रहते थे। कभी दूसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करते थे। उनके प्रयास से ही रांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बना.
धनबाद में भी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बहुमूल्य योगदान दिया। जिस कारण कई राष्ट्रीय मैचों का आयोजन हुआ.
उन्होंने कहा कि क्रिकेट से जुड़े सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि अमिताभ चौधरी की कमी धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के खेल जगत को होगी.
पूर्व रणजी खिलाड़ी रतन कुमार ने कहा कि श्री चौधरी हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते थे। क्रीड़ा भारती के ललन सिंह ने कहा कि उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.
अंत मे पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथाना की गई और दो मिन्ट का मौन रखा गया.
कार्यक्रम में धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सहाय, रंजीत केसरी ओलोम्पिक एसोसिएशन, ललन कुमार क्रीड़ा भारती, अरविंद सिन्हा चेस एसोसिएशन, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, अधिवक्ता शिव शक्ति प्रसाद, साधवेंद्र सिंह, ललित जगनानी, मनोज सिंह, बीएच खान, रविजीत सिंह डांग, बाल शंकर झा, रत्नेश कुमार, द्वारिका तिवारी, संजय कुमार, अनिल सिंह, संजय सिंह, राजन कुमार,
जेके नय्यर, सुनील कुमार, डॉ राज शेखर सिंह, पूनम शर्मा, अनापूर्णा सिंह, मनीष वर्धन, रतन कुमार, आमिर हासमी, सीएम झा, विकास रानू, जावेद खान, रियाज़ खान, एस रहमान, महफूज आलम, शेखर गुप्ता, निशांत पाठक, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कंजिलाल, सुरेश कुमार, संगीत भट्टाचार्या, अभिजीत कुमार, कुंदन कुमार, राजीव रंजन सिंह, जितेंद्र सिंह, संजीव झा, अशीत सहाय, सुधीर पांडेय, इंदरजीत सिंह, श्री प्रकाश सिंह, प्रमोद गोयल सहित बड़ी संख्या में खेल संघों के पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!