2023 Range Rover Sport: पॉपुलर और प्रीमियम कार निर्माता कंपनी रेंज रोवर ने अपनी लेटेस्ट Range Rover Sport को बुकिंग्स और डिलीवरी प्रोसेस शुरू कर दी है. बता दें कंपनी ने इस कार की सेल करीबन 6 महीने पहले ही शुरू कर दी थी और जिस भी बायर ने इस कार के सीबीयू यूनिट को बुक किया था उनके लिए डिलीवरी आज से ही शुरू कर दी जाएगी.
2023 रेंज रोवर स्पोर्ट इंजन
इंजन स्पेक्स पर नजर डालें तो कंपनी ने इस कार में 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 3.0 लीटर का डीजल इंजन दिया है. ये दोनों ही इंजन काफी पावरफुल है और और इनके पावर आउटपुट पर अगर नजर डालें तो इसका डीजल इंजन 346bhp की पावर और 700nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. वहीं, बात करें इसके पेट्रोल इंजन की तो इसका पेट्रोल इंजन 394bhp की पावर और 550nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इन दोनों ही इंजन को कंपनी ने 8 स्पीड टार्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है. इस SUV में आपको 900mm का वाटर वेंडिंग कैपेसिटी और 281mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाती है.
2023 रेंज रोवर स्पोर्ट फीचर्स
इस SUV में आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट मिल जाती है. इन फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको लेदर फिनिश्ड कैबिन, मेरिडियन 3डी साउंड सिस्टम, इल्यूमिनेटेड सीटबेल्ट बकल, सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्राइवर असिस्ट पैक, हेड अप डिस्प्ले और सराउंड व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. इसके कुछ अतरिक्त फीचर्स की अगर बात करें तो इस कार में कंपनी डायनामिक एयर सस्पेंशन, अडाप्टिव ऑफ रोड क्रूज कंट्रोल, हीटेड और वेन्टीलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स और टेरेन रेस्पॉन्स 2 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
2023 रेंज रोवर स्पोर्ट कीमत
2023 Range Rover Sports के प्राइस की अगर बात करें तो कंपनी ने इस SUV की शुरूआती कीमत 1.64 करोड़ रुपये रखी है, वहीं अगर आप इस SUV के टॉप मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 1.84 करोड़ रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकानी पड़ेगी.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!