दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मासिक मानदेय और भत्ते में वृद्धि करने का फैसला किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर का मानदेय 9678 रुपए से बढ़ाकर 12720 रुपए किया गया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर का मानदेय 9678 रुपए से बढ़ाकर 12720 रुपए किया गया है। वहीं, आंगनवाड़ी हेल्पर का मानदेय 4839 रुपए से बढ़ाकर 6810 रुपए किया गया है। सरकार ने यह फैसला बढ़ती महंगाई और हाल ही में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हड़ताल को देखते हुए लिया है।
इससे पहले 2017 में दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन 5000 रुपए से बढ़ाकर 9678 रुपए किया था और आंगनवाड़ी हेल्पर का वेतन 2,500 रुपए से बढ़ाकर 4,839 रुपए किया था। इस बीच दिल्ली राज्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने कहा कि वे दिल्ली सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से सहमत नहीं हैं और उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
अब तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय के रूप में 9,678 रुपए और मोबाइल फोन के उपयोग संबंधी खर्च के लिए 200 रुपए संचार भत्ते के रूप में दिया जाता है। गौतम ने कहा कि सरकार ने अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 11,220 रुपए जबकि परिवहन एवं संचार भत्ते को बढ़ाकर 1,500 रुपए कर दिया है। उन्होंने कहा कि सहायिकाओं का मानदेय 4,839 रुपए से बढ़ाकर 5,610 रुपए जबकि वाहन और संचार भत्ता के रूप में उन्हें 1,200 रुपए भी मिलेंगे।
गौतम ने दावा किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कुल 12,720 रुपए और सहायिकाओं के लिए 6,810 रुपए का कुल मानदेय पूरे देश में सबसे अधिक होगा।
ई-कचरे के निपटारे के लिए बनेगा इको पार्क
दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में देश का पहला ई-वेस्ट इको पार्क बनाएगी। इको पार्क राजधानी में ई-कचरे के निपटारे का काम करेगा। 20 एकड़ में फैला ई-वेस्ट मैनेजमेंट इको पार्क स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होगा। यहां इनफॉर्मल सेक्टर के ऑपरेटरों को फॉर्मल री-साइकिलिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ई-वेस्ट मैनेजमेंट इको पार्क बनाने को मंजूरी दी गई।
इको पार्क वैज्ञानिक तरीके से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए काम करेगा। ई-वेस्ट को चैनलाइज करने के लिए 12 जोन में कलेक्शन सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में दिल्ली में हर साल लगभग 2 लाख टन ई-कचरा निकलता है।अपने इंटीग्रेटेड सिस्टम के साथ ई-वेस्ट इको पार्क एक ही परिसर में प्लास्टिक वेस्ट को प्रोसेस करने के साथ ई-वेस्ट को रिफर्बिश,डिसमेंटल,रिसाइकल व री-मैनुफैक्चर का काम करेगा।
इको पार्क में सभी प्रकार की प्रोसेसिंग व री-साइकल यूनिट होगी, ताकि भविष्य में इनसे उत्पादन के लिए सामग्री निकाली जा सके। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस इको पार्क में कचरे का निस्तारण बेहद वैज्ञानिक और पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इको पार्क पर्यावरण और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को कम करने में मदद करेगा और ई-कचरे के री-साइकिलिंग के लिए इनफॉर्मल सेक्टर में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाएगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!