पूर्वी सिंहभूम में बीएड के छात्रों की छात्रवृति का भुगतान नहीं होने से लगभग 1300 छात्रों का भविष्य अंधकार में फंस गया है. इस संबंध में छात्रवृत्ति अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर मंच के अध्यक्ष रामदास मुर्मू ने बताया कि छात्रवृति नहीं मिलने से कोल्हान के 1300 बीएड के समक्ष पढ़ाई छोड़ने का संकट उत्पन्न हो गया है. राज्य के दूसरे जिलों के छात्रों का नियमित रूप से छात्रवृत्ति का भुगतान हो रहा है, लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान हैं.
*डीडीसी ने दिया एक सप्ताह के अंदर छात्रवृत्ति दिलाने का भरोसा*
रामदास मुर्मू ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से तीसरे सेमेस्टर में नामांकन की अधिसूचना जारी कर दी गई है लेकिन छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. श्री मुर्मू ने बताया कि उप विकास आयुक्त ने उन्हें एक सप्ताह के अंदर छात्रवृत्ति दिलाने का भरोसा दिया है.
Also Read : कोल्हान : विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर छात्रवृत्ति अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला
उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं होता है तो कोल्हान के 1300 छात्र उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे. जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!