
झारखंड में सायक्लोनिक सर्कुलेशन का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी रहेगा |
जिसके कारण तापमान में कोई बड़ा बदलाव अभी संभव नहीं है. दूसरी ओर एक नए चक्रवाती तूफान “असमी” की चेतावनी जारी की गई है. इसका असर 10 मई के बाद दिखेगा. 10 मई को यह तूफान बंगाल की खाड़ी एवं ओडिसा के तट से टकराएगा. जिसके कारण झारखंड एवं इसके समीपवर्ती क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल सकता है |
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया
झारखंड में वर्षा का दौर जारी रहेगा. 7 से लेकर 10 मई तक पूर्व से साउथ-ईस्ट मध्य प्रदेश एवं पड़ोसी क्षेत्रों में बने सायक्लोन के कारण यहां वर्षा एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. खासकर राज्य के दक्षिण-पूर्वी तथा उत्तर-पूर्वी भाग में हल्के एवं मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. यह स्थिति 9 मई तक रहेगी. 10 मई से मौसम में “असमी” तूफान का असर दिखेगा. जिसके चलते 12 मई तक आसमान में बादल छाए रहने अथवा हवा के साथ वर्षा हो सकती है |
मौसम विभाग के अनुसार 5 मई को पूर्वी सिंहभूम जिले में राज्य के अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक वर्षा हुई. जिसमें घाटशिला में 31.4 मिलीमीटर तथा जमशेदपुर में 28 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई. अगर ओवरऑल पूरे जिले की बात की जाय तो जिले में कुल 59.4 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई, जो अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक है. दूसरी ओर गुरुवार को जमशेदपुर का उच्चतम तापमान भी अन्य जिलों की अपेक्षा सर्वाधिक रहा. हालांकि वह सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम था. दूसरी ओर आज राज्य का सर्वाधिक तापमान 40.10 डिग्री डालटेनगंज में रिकार्ड किया गया. दूसरे स्थान पर जमशेदपुर (37.6 डिग्री) तथा तीसरे स्थान पर राजधानी रांची (36.2 डिग्री) रही |

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!