मानगो चौक के पास स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास एक युवती ने रोते हुए एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया |
दरअसल, कदमा निवासी रजनी मिश्रा पतंजलि में काम करती है. वह अपने सहकर्मी के साथ मानगो चौक के पास जा रही थी तभी चेक पोस्ट के पास ट्रैफिक पुलिस ने उसके सहकर्मी को रोका और वाहन के कागजात की मांग की।
रजनी का कहना है की मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी एनके सिंह के साथ उन्होंने एक फोटो ली और अपनी कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया ताकि यह बता सके की उनकी बाइक को पुलिस ने पकड़ लिया है, उन्हे काम पर आने के लिए देर हो जायेगी।
रजनी ने एनके सिंह पर आरोप लगाया कि एनके सिंह ने फोटो लेने पर अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. वहीं मामले को लेकर एनके सिंह ने बताया कि उनके ऊपर लगाए हुए आरोप गलत है. महिला के सहकर्मी के पास वाहन के कागजात नहीं मौजूद थे, वह जबरदस्ती वाहन को छुड़वाना चाह रही थी. फिलहाल इस मामले में एसएसपी से लिखित शिकायत की गई है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!