
अगर पेंशनर्स ने अपनी वार्षिक पहचान प्रमाण को पूरा नहीं किया, वह 25 मई तक पूरी कर ले नहीं तो उनकी पेंशन अटक सकती है. सरकार ने जारी किया अलर्ट मंत्रालय के अनुसार अब तक मिले आंकड़ों में पाया गया कि 43,774 डिफेंस पेंशनर्स ने ऑनलाइन सिस्टम SPARSH में माइग्रेट कर लिया है, लेकिन अभी तक उन्होंने वार्षिक पहचान प्रमाण को पूरा नहीं किया है. 25 मई तक देनी है सालाना पहचान केंद्र सरकार के तहत आने वाले रक्षा मंत्रालय ने पेंशन लेने वाले पेंशनर्स को कहा है कि वह 25 मई तक सालाना पहचान यानी जीवन प्रमाण को पूरा कर दें. ताकि, वह बगैर रुकावट पेंशन पा सकें.
सरकार के मुताबिक 43,774 पेंशनर्स ने न ही ऑनलाइन और न ही अपने संबंधित बैंक को वार्षिक पहचान दी है. अभी तक कर रहे हैं पुराने तरीके का इस्तेमाल इसके अलावा पुराने पेंशनभोगी (2016 से पहले रिटायर) पेंशन की पुरानी प्रणाली पर बने हुए हैं. उन्हें भी बताया गया है कि उन्होंने किसी भी माध्यम से अपनी वार्षिक पहचान पूरी नहीं की है.
ऐसे करीब 1.2 लाख पेंशनर्स हैं. ऐसे कर सकते हैं सालाना पहचान – मोबाइल यूजर डिजिटल जीवन प्रमाण ऑनलाइन/जीवन प्रमाण फेस ऐप के जरिये कर सकते हैं. – पेंशनर्स सालाना पहचान पूरी करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जा सकते हैं। अपने एरिया के पास सीएससी यहां https: //findmycsc.nic.in/ देख सकते हैं. – पेंशनर्स जीवन प्रमाण को अपडेट करने के लिए अपने निकटतम DPDO भी जा सकते हैं. पुराने पेंशनर्स अपने बैंक के पास जीवन प्रमाण को अपडेट कराने के लिए जा सकते हैं. Paytm Mall में जैक मा का हिस्सेदारी बेचना क्या Paytm पर इनवेस्टर्स के घटते भरोसे का संकेत है?

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!