छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में पिछले 68 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. इसमें शुक्रवार को एक किसान मौत हुई है. वहीं अब इस मामले में सीएम भूपेश बघेल ने मृतक किसान के परिजनों को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. इस मामले अब बीजेपी कूद गई और एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग कर रही है।
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज से सियाराम पटेल
दरअसल नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के आंदोलन में शामिल बरौदा गांव के किसान सियाराम पटेल की अचानक मौत हो गई है. अपनी मांगों को लेकर पटेल आवेदन जमा कराने के लिए आंदोलन में उपस्थित थे. अचानक बेहोश होकर जमीन में गिर पड़े और अस्पताल ले जाने के दौरान किसान की मौत हो गई है.
मृतक किसान के बेटे हीरालाल पटेल ने बताया कि बालको अस्पताल लेकर गए थे. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया की रास्ते में ही किसान की मौत हो गई है. हीरालाल पटेल ने बताया की उनके पिता पिछले 1-2 वर्षों से हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे और उसकी दवाई ले रहे थे. सीएम भूपेश बघेल ने किसान की मौत पर दुःख जताया है. सीएम ने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
इधर जिला प्रशासन रायपुर की तरफ से बताया गया है कि आंदोलनकारियों की सहमति के अनुसार बसाहट पट्टा के आवेदन के लिए अलग-अलग गांववार काउंटर बनाए गए हैं. सुबह 11 बजे से लगाए जाते हैं. इस घटना में बरौदा गांव के 68 वर्षीय सियाराम पटेल आवेदन जमा करने के स्थल के पास मूर्छित होकर गिर गये. उन्हें तत्काल पुलिस/स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा शासकीय एम्बुलेंस में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बालको अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सियाराम पटेल को मृत घोषित किया है.
बीजेपी ने 1 करोड़ मुआवजे के मांग
इधर, बीजेपी ने किसान की मौत पर सरकार को घेरने शुरू कर दिया है. बीजेपी ने मृतक किसान परिवार की आर्थिक सहायता के लिए 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. रमन ने लिखा है कि यही है कांग्रेस का “मौत का मॉडल”! दो महीने से अधिक समय से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन स्वघोषित तथाकथित किसान पुत्र भूपेश बघेल कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!