सीटू का दो दिवसीय राज्य सम्मेलन लौह नगरी और ब्रिटिश शासन के समय से ही पूर्वी भारत में ट्रेड यूनियन आंदोलन का एक महत्वपूर्ण केन्द्र रहे जमशेदपुर में आयोजित होगा. सम्मेलन के अवसर पर एक रंगारंग जूलूस निकाला जाएगा जिसके बाद एक व्यापक उपस्थिति वाली हाल मिटिंग आयोजित होगी.
इस सम्मेलन में कोयला,स्टील, बाक्साइट, पत्थर, खनन, बीडी, बिजली, निर्माण, ट्रांसपोर्ट, तांबा, अल्मुनियम और भारी उधोग समेत विभिन्न परियोजनाओं के स्कीम वर्कर, सेल्स प्रमोशन इम्पलाईज और गिग वर्कर्स के बीच काम कर रहे सीटू से सम्बद्ध 54 यूनियनों के 378 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. ये प्रतिनिधि सम्मेलन के सांगठनिक सत्र मे महासचिव के प्रतिवेदन पर चर्चा कर इसे समृद्ध करते हुए आगामी तीन वषों के लिए नए नेतृत्व का चुनाव भी करेंगे.
विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के विरादराना प्रतिनिधि लेंगें भाग
सम्मेलन की तैयारी के लिए टाटानगर के विभिन्न उधोगों जैसे रेलवे, बैंक इंश्योरेंस, बीएसएनएल, पोस्टल राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के फेडरेशनों, किसानों, महिलाओं और लेखकों के जन संगठनों तथा शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को लेकर एक व्यापक आधार वाली स्वागत समिति का गठन किया गया है जिसके चैयरमैन प्रतिष्ठित संस्थान एक्स एल आर आई के प्रोफेसर शांतनु सरकार बनाए गए हैं.
सम्मेलन में प्रख्यात श्रमिक नेता व सीटू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद तपन सेन, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ज्ञान शंकर मजुमदार, कोल वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डीडी रामानंदन,सीटू झारखंड के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, राज्य महासचिव प्रकाश विप्लव, कोल्हान इलाके मे सीटू के संस्थापक नेता के. के. त्रिपाठी के अलावा विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के विरादराना प्रतिनिधि भाग लेंगें.
सीटू राज्य सम्मेलन मे मुख्य फोकस शासक वर्ग द्वारा मजदूरों – कर्मचारियों के जीवन- जीविका पर किए जा रहे हमले, रोजगार का बढ़ता संकट, असंगठित क्षेत्र के कामगारों समेत ठेका और आउट सोर्सिंग मजदूरों को कम से कम 26 हजार रुपये मासिक न्युनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी के अलावा नफरत की मुहिम के विरूद्ध सामाजिक सद्भाव के अभियान पर रहेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!