
Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर में इस बार सीजन का बूम, क्रिसमस और न्यू ईयर ईव पार्टी की धूम होगी क्योंकि इस बार जिले में सैलानियों की एडवांस बुकिंग हो रही है जिससे हर होटल और रिसोर्ट की बुकिंग फुल है.
जैसलमेर में दिवाली सीजन के बाद अब सैलानियों की चहल-पहल शुरू हो जाने से पर्यटन व्यवसायियों की उम्मीदों को पंख लगे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि दिसंबर महीने की सीजन जबरदस्त रहेगी और बड़ी तादाद में सैलानी यहां क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए आएंगे.
होटलों और रिसोर्ट में हो रही एडवांस बुकिंग
दरअसल 18 महीनों से कोरोना की मार झेल रहे जैसलमेर में इस बार सर्दी चमकने के साथ ही पर्यटकों की आवक शुरु हो गई है जो महीना खत्म होने तक अपने हाइट पर पहुंच जाएगी. जैसलमेर में अभी से जगह-जगह सैलानी ही सैलानी नजर आ रहे हैं. आने वाले 20 से 31 दिसंबर तक होटलों और रिसोर्ट (Hotels and Resorts) में एडवांस बुकिंग है और जैसलमेर में सैलानियों की बम्पर आवक होने वाली है जिससे यहां के पर्यटन बिजनेस को कोरोना के बाद नया जीवन मिलेगा.
करीब 1 लाख सैलानियों के आने की उम्मीद
जैसलमेर शहर में अभी से ही सैलानियों की आवक देखने को मिल रही है. दिसंबर महीने की शुरूआत में सैलानियों की आवक शुरू हुई थी जो अब तक लगातार जारी है. सैलानियों की बढ़िया आवक होने से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं.
पर्यटन बिजनेस से जुड़े मयंक भाटिया ने बताया कि हम लोग पिछले 18 महीनों से मंदी की मार झेल रहे थे. इस बार दिवाली में सीजन अच्छा गया और अब सीजन के पीक महीने दिसंबर में भी सैलानियों की अच्छी आवक है. हमको उम्मीद है कि ये सीजन अच्छा जाएगा.
सैलानियों की 20 से 31 दिसंबर तक की भी बुकिंग शुरू हो चुकी है और दिसंबर महीना पर्यटन सीजन के लिए खास है. दरअसल इस महीने में सर्दी भी तेज हो जाती है जिससे सैलानियों की आवक में इजाफा होता है. क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए भी देसी सैलानियों का यहां जमावड़ा लगता है. साथ ही उन्होनें बताया कि दिसंबर महीने में इस बार करीब 1 लाख सैलानियों के जैसलमेर आने की उम्मीद है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!