
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (serum institute of india) के सीईओ अदार पूनावाला ने बुधवार को बताया कि एसआईआई (SII) के कोवोवैक्स ( Covovax) को DGCI द्वारा 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है. कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए विकसित किया गया है.18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध यह कोरोना का चैथा टीका है.इस टीके को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि 12 से 17 साल के लगभग 2707 बच्चों पर दो अध्ययनों के बाद ये पाया गया कि कोवोवैक्स अधिक प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने वाला सुरक्षित टीका है.
अभी फिलहाल आपको बता दें कि आपको बता दें कि भारत में 15-18 साल के किशोरों के लिए भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सिन’ का उपयोग किया जा रहा है. देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक एक्सपर्ट कमेटी ने (SII) कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को 12 से 17 साल के बच्चों के लिए इमरजेंसी यूज के लिए सिफारिश की थी. ईयूए के आवेदन में प्रकाश कुमार ने कहा था कि 12 से 17 साल के करीब 2,700 बच्चों पर किये गये दो अध्ययन के आंकड़े दिखाते हैं कि कोवोवैक्स बहुत प्रभावी और सुरक्षित है. यह मंजूरी न केवल हमारे देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभकारी होगी और दुनिया के लिए भारत में उत्पादन करने की प्रधानमंत्री की सोच को साकार करेगी.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!