
असम के बारपेटा में आए बवंडर का वीडियो वायरल हो रहा है. राहत की बात रही कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, इससे धान के खेतों और वहां मौजूद झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है. यह बवंडर कम तीव्रता का रहा. इससे पहले असम में अप्रैल के महीने में तूफ़ान और भारी बारिश से काफ़ी नुकसान हो चुका है. अप्रैल में यहां तूफ़ान से 18 लोगों की मौत हुई थी. मौसम विभाग ने असम, मेघालय के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है.
Caught on camera: When the tornado in Assam destroyed the paddy fields, blew up the huts
गुवाहाटी में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम विज्ञान के उप महानिदेशक संजय ओ’नील शॉ ने EastMojo को बताया, ‘शनिवार को असम के बारपेटा में चेंगा जिले में एक कम तीव्रता वाला बवंडर आया. यह चक्रवात नहीं है.’
पूरे गांव में फैला बवंडर कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में बवंडर को खेतों और कुछ झोपड़ियों को उखाड़ते हुए देखा जा सकता है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!