हैकर्स पर्सनल जानकारियां चुरा लेते हैं, भारत सरकार ने एंड्रॉयड यूजर्स को लेकर एक चेतावनी जारी की है.
दरअसल, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने एंड्रॉयड 10, एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12 और एंड्रॉयड 12L यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. इन एंड्रॉयड वर्जन में कई खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं.
हैकर्स हासिल कर सकते हैं सेंसेटिव जानकारियां
कई ऑपरेटिंग सिस्टम में कमजोरियों के बारे में बताया गया है. इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की सेंसिटिव जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही एडवाइजरी में बताया गया है कि एंड्रॉयड ओएस में फ्रेमवर्क, सिस्टम कंपोनेंट, मीडिया प्रोवाइडर कंपोनेंट, कर्नेल कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स, क्वालकॉम क्लोज्ड सोर्स कंपोनेंट्स और सिस्टम में खामियों के कारण ये कमजोरियां मौजूद हैं.
गूगल ने जारी किया अपडेट
एडवाइजरी में बताया गया है कि इन खामियों का फायदा उठाकर अटैकर्स आपकी सेंसेटिव जानकारी हासिल कर लेते हैं. हैकर्स टारगेटेड सिस्टम को कंप्रोमाइज्ड करके यूजर्स की कई जानकारी हासिल कर लेते हैं. ऐसे में गूगल ने एंड्रॉयड OS में इस खामी को लेकर पिछले महीने सिक्योरिटी पैच जारी किया था. Android Security Bulletin के अनुसार सिक्योरिटी पैच लेवल्स 2022-05-01 या उसके बाद में इन खामियों को दूर किया गया है. कंपनी के अनुसार इन खामियों में सबसे ज्यादा खतरनाक फ्रेमवर्क कंपोनेंट में मौजूद वल्नेरिबिलिटी है.
बचने के लिए तुरंत करें ये काम
इन खामियों की वजह से हैकर्स यूजर्स के डिवाइस के कई एक्सेस हासिल कर सकते हैं. ऐसे में एंड्रॉयड यूजर्स को तुरंत लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है. आप लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को फोन की सेंटिग में जाकर चेक कर सकते हैं. उसके बाद एंड्रॉयड सिस्टम अपडेट पर क्लिक करके आप अपडेट की जानकारी ले सकते है. अपडेट उपलब्ध होने पर इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!