आज तक हमने आपको कई तरह की खबरों से रूबरू करवाया है, लेकिन आज आपको ग्रहों से जुड़ी जानकारी देना चाहते हैं। हमारे सौर मंडल में नवें ग्रह को लेकर लंबे समय से खोज जारी है।
‘Annual Review of Astronomy and Astrophysics’में प्रकाशित एक रिपोर्ट ने सौर मंडल के ‘थर्ड जोन’ पर एक गहरी नजर डाली है। ये अंतरिक्ष का ऐसा क्षेत्र है, जो नेपच्यून से आगे तक इंटरस्टेलर स्पेस में फैला हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में कहीं न कहीं पृथ्वी का एक ‘जुड़वा ग्रह’ मौजूद हो सकता है।
इनवर्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ग्रह वैज्ञानिक ब्रमें ग्लैडमैन और एरिज़ोना यूनिवर्सिटी के कैथरीन वोल्क कहते हैं, “हमारे पास सौर मंडल के शुरुआती दिनों के कई बेहतरीन मॉडल मौजूद हैं, जिन्हें सुपर कंप्यूटर की मदद से बनाया गया है। ये मॉडल सौर मंडल में किसी अप्रत्याशित जगह पर एक अतिरिक्त ग्रह की मौजूदगी की ओर संकेत करते हैं।”
इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड स्टडी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट स्कॉट ट्रेमाइन ने सितंबर में इनवर्स को बताया था कि हमारे सिमुलेशन ने पाया कि लगभग आधे मामलों में बाहरी सौर मंडल के सभी मंगल जितने बड़े ग्रह को इंटरस्टेलर स्पेस में निकाल दिया गया. इससे पहले बताया गया था कि हमारे सौर मंडल का नौवां ग्रह पहले की तुलना में और ज्यादा स्पष्ट हो गया है।
पहले अनुमान लगाया गया था कि ‘प्लैनेट 9’ सूर्य का एक चक्कर 18,500 सालों में पूरा करता है, जबकि नई रिसर्च ने इस अनुमान को घटाकर 7,400 साल कर दिया है.
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के माइक ब्राउन और कॉन्स्टेंटिन बैटगिन ने इस रिसर्च को अंजाम दिया था, वहीं NatGeo के साथ बात करते हुए ब्राउन ने दावा किया था कि ‘प्लानेट 9’ की खोज होने में अभी कुछ साल बाकी है.
गुरुत्वाकर्षण की जांच करने पर वैज्ञानिकों ने पाया कि यह ग्रह पृथ्वी से छह गुना बड़ा हो सकता है, लेकिन यह तय करना मुश्किल है कि यह पृथ्वी की तरह चट्टानी है या Neptune जैसी भारी गैसों की मिश्रण.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!