शहर में एक के बाद एक हो रही लूट की वारदातों से व्यवसायियों ने एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने शहर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई सुझाव भी दिए हैं. इन सुझावों में कहा गया है कि जल्द से जल्द शहर में विशेष प्रशासनिक अभियान चलाया जाय. साथ ही थाना स्तर पर एक मजबूत टीम का गठन कर चौकसी बढ़ाते हुए आपराधिक तत्वों पर कारवाई की जाये. वहीं, विभिन्न स्थानों पर अड्डेबाजी और अवैध जमावड़ा करने वालो पर पुलिस सख्ती बरते.
बाजार में बिना मतलब घूमनेवाले संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाए. नशा का कारोबार करने वाले रैकेट को पकड़ने के लिए नारकोटिक्स सेल का गठन हो. शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
इसे लेकर राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार और जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि अलग-अलग एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. मौके पर राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार की ओर से एसएसपी को जिला में जेवर व्यवसाइयों तथा पुलिस प्रशासन के सभी वरीय एवं कनीय पदाधिकारियों के संग बैठक कर दुकानदारों की समस्या का समाधान करने तथा बैंक परिसर में हुई लूट का उद्भेदन करने सहित जिला में स्वर्ण व्यवसायियों के प्रति बढ़ रहे अपराधिक मामलों पर रोक लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है. जबकि जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर में एक के बाद एक घटती गंभीर अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में मांगपत्र सौंपा गया है.
Also Read: जानिये कौन हैं दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहर !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!