Hyundai Ioniq 5 EV: हुंडई ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी ने हाल ही में अपने एक बयान में इस कार के बुकिंग डेट्स से पर्दा उठा दिया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी.
Hyundai Ioniq 5 EV Battery Pack
रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस इलेक्ट्रिक कार को Hyundai दो बैटरी पैक्स के साथ लॉन्च करने वाली है. इस कार में पहला बैटरी पैक 58kWh की क्षमता वाला होगा वहीं इसका दूसरा बैटरी पैक 72.6kWh बैटरी पैक के साथ आता है.
Also read : यह Made in India इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में देती है 150km की रेंज, जानिए क्या होंगी खासियत
इस इलेक्ट्रिक कार में रियर व्हील ड्राइव (RWD) के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का भी ऑप्शन मिल सकता है. रेंज की अगर बात करें तो इसका 58kWh कैपेसिटी वाला बैटरी पैक 385 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है वहीं इसका दूसरा 72.6kWh वाला बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है.
Hyundai Ioniq 5 EV Features
Hyundai Ioniq 5 EV के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट मिलने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, सनरूफ और लेदर सीट्स, हेड अप डिस्प्ले, LED DRLs, LED हेडलैंप और LED टेल लाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाली है.
Hyundai Ioniq 5 EV Launch Date
कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान लॉन्च कर सकती है. लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला Kia EV6 और वॉल्वो XC40 रिचार्ज से होने वाला हैं.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!