पटना से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर कुछ स्थानीय लोग पुलिस की मौजूदगी में मजिस्ट्रेट को पीट रहे हैं.
यह मामला पटना नगर निगम वार्ड नंबर 60 के खाजेकला थाना इलाके का है.
बताया जा रहा है यह घटना उस समय हुई, जब मजिस्ट्रेट अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. पुलिस की मौजूदगी में लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की और गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया. भीड़ का आक्रोश देख निगमकर्मी भी वहां से भाग निकले.
इस दौरान मजिस्ट्रेट पुलिस को बोलते रहे-“बचाओ, बचाओ”. लेकिन तब तक लोग उन्हें पीट चुके थे.
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पुलिस के दल बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे.
Also read : जमशेदपुर : टाटा लीज क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए SDM के नेतृत्व में निगरानी टीम गठित
पुलिस के सामने ही लोगों ने गंदी-गंदी गालियां दी और कॉलर पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए पीट दिया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस के सामने मजिस्ट्रेट को दी गालियां
नगर निगम की जमीन पर बने संप हाउस के पास से अतिक्रमण हटाने के लिए DM के आदेश पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी JCB के साथ गुरुवार दोपहर पहुंचे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also read : आगरा : एक बुजुर्ग ने की आगरा के डीएम के नाम अपनी सारी संपत्ति
मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
वार्ड संख्या 60 में खिरनी के पेड़ स्थित नगर निगम के भूखंड पर नया जलापूर्ति केंद्र बनना है. अतिक्रमण की वजह से एक साल से योजना रुकी हुआ है. अतिक्रमण की शिकायत बड़े अधिकारियों से की गई थी. इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!