खबर मुजफ्फरपुर से है, जहां अमृतसर से दरभंगा जा रही 15212 जननायक एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन के खुलते ही यात्रियों ने तेज झटका महसूस किया। जिसके बाद ट्रेन के यात्री घबरा गए हालांकि इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
Also read : Interesting Fact: रेल की पटरी पर चाहे कुछ भी हो जाए क्यों नहीं लगती जंग? जानिए क्या है इसकी असली वजह
जानकारी के मुताबित जब यह घटना हुई जननायक एक्सप्रेस के यात्री उस समय ट्रेन में सो रहे थे। ट्रेन के पटरी से उतरते ही तेज अवाज हुई और बोगियों में जोरदार झटका यात्रियों ने महसूस किया। जिसके बाद यात्री ट्रेन से निकल कर इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे के अधिकारियों ने पूरे मामले की छानबीन की।
जांच के बाद पता चला कि ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया है। रेल कर्मियों ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम भी मौके पर पहुंचे। ट्रेन के इंजन को अगल करने के बाद दूसरे इंजन की मदद से करीब दो घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!