
बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बरौनी खाद कारखाना से यूरिया का उत्पादन शुरू करने को लेकर दो महीने से युद्धस्तर पर कार्य हो रहा था। बरौनी खाद कारखाना से यूरिया का उत्पादन मंगलवार की देर रात से शुरू हो गया। जैसे ही यूरिया का उत्पादन शुरू हुआ, कार्यरत कर्मी व अधिकारी खुशी से झूम उठे। प्राकृतिक गैस आधारित बरौनी कारखाना में यूरिया उत्पादन में भूगर्भीय जल के बदले गंगाजल का उपयोग होगा। गंगा में कुआं बनाकर कारखाना तक पाइप बिछाने का कार्य शुरू है। प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना से बिहार, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को एकीकृत करने के तहत बरौनी खाद कारखाना को भी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन से जोड़ा गया है।
यूरिया के दानों को उछालकर कर्मी व अधिकारी खुशी का इजहार करते हुए देखे गये
एक हफ्ते से हर्ल के अधिकारी यूरिया उत्पादन शुरू करने के लिए ट्रायल कर रहे थे। 8 अक्टूबर से जब अमोनिया उत्पादन शुरू हुआ था, तभी से यूरिया उत्पादन का ट्रायल भी शुरू कर दिया गया था। कारखाना से यूरिया का उत्पादन शुरू होने के बाद हर्ल प्रबंधन की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को उदघाटन के लिए अनुरोध भी भेजा जा चुका है। यूरिया के दानों को उछालकर कर्मी व अधिकारी खुशी का इजहार करते हुए देखे गये।
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) के मार्केटिंग विभाग की ओर से उत्पादित यूरिया को बुधवार को डिस्पैच भी किया गया। 336 एकड़ में बन रहे बरौनी खाद कारखाने के निर्माण कार्य पर पहले 7043 करोड़ रुपये खर्च होने थे। यूरिया का उत्पादन शुरू हो चूका है इसीलिए कर्मचारी झूम कर नाच रहे है उनकी ख़ुशी का ठिकाना भी नहीं है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!