बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l लंबे अर्से से स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे बिहार के कई जिलों के डीएम सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत सीनियर आईएएस अधिकारियों का शनिवार की रात तबादला कर दिया गया हैI बिहार सरकार ने शनिवार को 13 जिलों में नए डीएम की तैनाती कर दी तो वहीं कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के विभाग भी बदले गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में देर रात अधिसूचना जारी की I इसके साथ ही राज्य सरकार ने कई महकमों में भी बदलाव किया है I
तबादले में कई जिले के डीएम बदले गए
आईएएस अधिकारियों के तबादले में कई जिले के डीएम बदले गए हैं l समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है तो वहीं शेखपुरा की जिलाधिकारी इनायत खान को अररिया का जिलाधिकारी बनाया गया है l बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को मधुबनी का जिलाधिकारी बनाया गया है l श्रीकांत शास्त्री निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना को किशनगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. भोजपुर के डीएम रहे रोशन कुशवाहा को बेगूसराय का नया जिलाधिकारी बनाया गया है l
वैशली डीएम उदिता सिंह को जिलाधिकारी नवादा के पद पर पदस्थापित किया गया है तो वहीं यशपाल मीणा (जिलाधिकारी नवादा) को जिलाधिकारी हाजीपुर बनाया गया है l सुहर्ष भगत को बांका के जिला अधिकारी के पद से स्थानांतरित करते हुए जिलाधिकारी पूर्णिया बनाया गया है l मनीष कुमार मीणा (महानिरीक्षक कारा) को जिलाधिकारी सीतामढ़ी के पद पर पदस्थापित किया गया है l सावन कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री ग्रामीण विकास को अगले आदेश तक जिलाधिकारी शेखपुरा के पद पर पदस्थापित किया गया है l
ऋची पांडेय, डीडीसी पटना को अगले आदेश तक जहानाबाद के जिलाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है l अंशुल कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री वित्त विभाग को जिलाधिकारी बांका के पद पर पदस्थापित किया गया l मुकुल कुमार गुप्ता, प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को अगले आदेश तक जिलाधिकारी शिवहर के पद पर पदस्थापित किया गया हैl अशगवा चूबा (सचिव, शिक्षा विभाग) को बिहार शिक्षा परियोजना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है l दिनेश सेहरा को कारा महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है l इसके अलावा बिहार के कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के विभागों का भी बदलाव किया गया है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!