बिहार में मौसम में बदलाव जारी है. अब धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने लगी है. वहीं, पछुआ हवा का प्रवाह भी बना हुआ है. मंगलवार को 10.1 डिग्री सेल्सियस के साथ अगवानपुर सबसे ठंड शहर रहा. 30.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर, बांका सबसे गर्म शहर रहा.
इसके साथ ही पटना के मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि होली के पहले चिलचिलाती धूप से प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ सकती है. माना जा रहा है कि होली के आसपास प्रदेश के दक्षिण में 35 से 36 डिग्री तक तापमान जा सकता है.
Also read : धनबाद : मरिचो पंचायत अंतर्गत बेहराडीह में बिजली आपूर्ति हेतु सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत महतो प्रयासरत
शुष्क बना रहा प्रदेश का मौसम
वहीं, अन्य हिस्सों में इससे कम तापमान होगा. उत्तर बिहार की बात की जाए तो यहां अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और उत्तर पूर्व में 28 से 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने का पूर्वानुमान है. बीते 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा.
मौसम विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. पटना का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है. आसमान में सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. धूप निकलेगी. भागलपुर की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यहां मौसम साफ है.
Also read : कोरोना के समय विटामिन डी से फ्री में बढ़ाये इम्यून, डेली करें सनबाथ, जाने डॉक्टर्स क्या कहते हैं
गया का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आंशिक रूप से बादल छाए हैं. पूर्णिया का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है. मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस. यहां मौसम मुख्यतः साफ है और लोगों को अच्छी धूप मिलेगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!