बिहार में 42 हजार चयनित प्रारंभिक शिक्षकों को आज से नियुक्ति प्रमाणपत्र दिया जा रहा है. नियुक्ति पत्र के साथ ही शिक्षकों को पदस्थापन वाले विद्यालय भी आवंटित होंगे. पटना जिले में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए 1,338 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.
Also read : जमशेदपुर : IAS अधिकारी चयनित अभ्यर्थियों को निःशुल्क कराएंगे प्रशासनिक सेवा में जाने की तैयारी
वहीं, पटना नगर निगम क्षेत्र के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के लिए 125 अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इधर, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नियुक्ति पत्र मिलने के तत्काल बाद शिक्षक अपना योगदान दे सकते हैं.
इस बात का ध्यान रखा गया है कि पदों के अनुरुप सबसे पहले दिव्यांग शिक्षकों को उनकी इच्छा के आधार पर विद्यालय मिले. इसके बाद महिला शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार विद्यालय में पदस्थापना सुनिश्चित हो. चयनित अभ्यर्थियों के नाम एनआईसी की वेबसाइट पर डाल भी दिए गए हैं.
Also read : झारखंड में होने वाली है शिक्षकों की बंपर बहाली, जानें किन पदों पर होगी नियुक्ति
किसके लिए किस प्रखंड में कहां पर अभ्यर्थियों को जाना है इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन किया जा सकता है. पटना नगर निगम प्राथमिक शिक्षक नियोजन 2019- 20 में चयनित अभ्यर्थियों के लिए राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज तारामंडल में विद्यालय चयन और नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
Also read : कोरोना के चलते नियुक्ति प्रक्रिया में नहीं आनी चाहिए रुकावट’, सीएम हेमंत सोरेन की अधिकारियों को दो टूक
अकेले 23 फरवरी को करीब 25-30 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने की संभावना है. बता दें कि छठे चरण में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया जुलाई 2019 में प्रारंभ हुई थी. वहीं, शिक्षा विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों से निर्देश दिया है कि हर हाल में 25 फरवरी तक नियुक्ति पत्र बांट दें.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!