Patna: रांची में हुए हिंसा के बाद पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस के द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गई. इस पीस कमेटी बैठक में सभी जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्तियों के साथ एसपी ने बैठक की. वहीं इस मौके पर एसपी मनीष कुमार ने कहा कि इस प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए, बिहार में आपसी भाईचारे का संदेश लोगों को मिलना चाहिए.
Also read : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की निगरानी
दोनों पक्ष के लोग शांति से रहना चाहते हैं
इलाके में शांत बनाए रखने के लिए फुलवारी शरीफ के एसपी मनीष कुमार सिन्हा और नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का ओयाजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में किया गया. यहां पर सभी हिंदू और मुस्लिम पक्ष के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं, इस मौके पर फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष इकरार अहमद और नवलपुर थाना अध्यक्ष रफीकुर रहमान भी शामिल थे. दोनों पक्ष के लोगों को कहना है कि वह शांति पूर्वक तरीके से रहना चाहते हैं. इस बैठक में कई प्रकार की चर्चाएं की गई. ताकि सभी के बीच ताल-मेल बना रहे और किसी भी प्रकार का विवाद न हो.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!