पटना से लेकर दिल्ली तक सभी जगहों पर लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया |
विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. दिल्ली के इंडिया गेट पर भारतीय सेना की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया गया, साथ ही कई राज्यों की झांकियां निकाली गयी |
इधर आम जनता भी अपने-अपने तरीके से गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं. लोगों में इस पर्व को लेकर गजब का उमंग देखा जा रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर मुजफ्फरपुर से सामने आयी है. जहां रामगढ़ परिवार के युवकों ने 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 351 फीट लंबी तिरंगा सह विशाल शोभा यात्रा निकाली. शहर के रामगढ़ चौक से निकली यह शोभा यात्रा में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. शोभा यात्रा शहर के सरैयागंज, सोनरपट्टी, साहू रोड होते हुए निकाली गई |
वहीं जिले से ही एक और तस्वीर सामने आयी है. जहां एक चाय वाले ने अपने शरीर पर ही भारत की तस्वीर बना ली है. यह शख्स अपने शरीर पर भारत माता की जय और जय हिंद जैसे शब्द लिखवाए हुए हैं. इतनी ठंड के बावजूद बिना कपड़े के रंग-बिरंगे तरीके से सजे हुए अशोक कुमार मोदी चाय बेचता है. अपने शरीर पर इस तरह की तस्वीरे उकेर कर इन्हें अच्छा लगता है. ये लोगों से आपसी प्रेम, भाईचारा बनाए रखने की अपील भी करते हैं |
बता दें कि 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने ठीक नौ बजे ध्वजारोहण किया. उनके साथ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी समेत सांसद, मंत्री, विधायक, विधान परिषद, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!