Jamshedpur : बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर पंचायत भवन सभागार में पी.वी.टी.जी डाकिया योजना के अंकेक्षण की जनसुनवाई हुई। ज्यूरी के रूप में प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीवीटीजी सोशल यूनिट के सदस्य, संबंधित सबर गांव के ग्राम प्रधान, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे, साथ में बहरागोड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए हुए सबर लाभुक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सोशल ऑडिट टीम द्वारा कराए गए अंकेक्षण में जो भी सुझाव तथा प्रश्न सबर लाभुकों द्वारा उठाए गए थे उसका संतोषप्रद जवाब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहरागोड़ा द्वारा दिया गया जिसे सर्वसम्मति से सभी ज्यूरी मेंबर ने स्वीकार किया । निर्णायक मंडली द्वारा कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए जैसे कि नए सबर लाभुकों का नया राशन कार्ड बनाना या उनका नाम जोड़ना।
Also Read : *उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक, एक गांव में 5 एकड़ तथा एक प्रखंड में कम से कम 50 एकड़
बहरागोड़ा प्रखंड में 8 पंचायतों के 312 सबर लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत प्रत्येक महीने के प्रथम सप्ताह के भीतर डाकिया योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न इनके घरों तक उपलब्ध कराया जाता है । इस जन सुनवाई के दौरान उस क्षेत्र में स्थित सभी संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदार भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि डाकिया योजना के तहत प्रत्येक सबर परिवार को मुफ्त में 35 किलो खाद्यान्न प्रत्येक महीने में उनके घर तक पहुंचाई जाती है इसके अलावा सभी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत 5 किलो राशन प्रत्येक सदस्य के अनुसार दिया जाता है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!