
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan Vs New Zealand) के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज 0-0 से बराबरी पर खत्म हुआ. सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड के पास शानदार जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सोमवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. प्रतिष्ठित सीरीज के आगाज से पहले बीते रविवार शाम को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी ने अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए बाबर आजम एंड कंपनी को आमंत्रित किया.
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1611752806649679873?s=20&t=0UY-znOk_meuHBtIMJicYw
Also Read: Bihar :सुरीली आवाज में कैदी दारोगा जी से करने लगा रिपोर्ट लिखने की गुहार, पुलिसवाले भी हो गए मंत्रमुग्ध
लेकिन अनुभवी बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने उम्दा शतकीय पारी खेलकर कीवी टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया. टेस्ट सीरीज के समापन के बाद दोनों टीमों के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार को कराची में आयोजित होगा. साझा किए गए वीडियो में पाकिस्तान के हर एक बड़े सितारे नजर आ रहे हैं. यही नहीं महान स्क्वैश खिलाड़ी जहांगीर खान भी इस रात्रिभोज में शामिल हुए. जहांगीर को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. वनडे सीरीज से पहले बीते रविवार शाम को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए बाबर आजम एंड कंपनी को आमंत्रित किया. इस पल का एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट ने इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘शाहिद अफरीदी के घर में बिताई गई एक शाम जहां टीम को दिग्गज स्क्वैश खिलाड़ी जहांगीर खान से मिलने का मौका मिला.’

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!