जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले 80 घंटे से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में अब तक 4 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं जवाबी कार्रवाई में अब तक 2 आतंकी ढेर किए हैं। पहाड़ी इलाके घने जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश में सेना के 2 हजार जवान जुटे हैं। सेना आतंकियों के खात्मे के लिए हेलीकाॅप्टर और स्निफर डाॅग्स की मदद भी ले रही है।
https://x.com/VivekSi85847001/status/1702723210125705695?s=20
पीर पंजाल का यह पहाड़ी इलाका 4300 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फैला है। जो कि सेना के लिए एक बड़ी चुनौती है। आतंकी एक पहाड़ी की चोटी से पर स्थित गुफा में छिपे हैं। सेना के जवान पहाड़ी पर बैठे दहशतगर्दों को ढेर करने के लिए इजरायल से लिए गए हेरॉन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। शुक्रवार को ड्रोन की मदद से आतंकियों पर बम गिराए गए। इसके साथ ही सेना के जवान राॅकेट लाॅन्चर से फायर कर रहे हैं।
वहीं ड्रोन कैमरे लिए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी ड्रोन हमले से बचने के लिए इधर-उधर भागता नजर आ रहा है। बता दें कि अनंतनाग में बुधवार से हो रही मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक, जम्मू कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट्ट और एक सैनिक की मौत के बाद सुरक्षा बलों ने फिलहाल कोकेरनाग वन क्षेत्र को घेर लिया है। वहीं जानकारी के अनुसार आज सेना आतंकियों के खात्मे के लिए बड़े बम का इस्तेमाल कर सकती है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!