मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और ओले गिरने के संकेत दिए हैं. बेमौसम बारिश के अनुमान से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं और फसलों के अधिक नुकसान होने का डर सता रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में अचानक परिवर्तन आया है. हवा की रफ्तार धीमे-धीमे बढ़ रही है. वर्तमान में 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहा है. इसके अलावा 4 दिनों से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है, जिसकी वजह से रबी की फसल पर बुरा असर पड़ा है. वहीं अफीम की फसल भी चौपट हो रही है.
जीवाजीराव वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र गुप्ता के मुताबिक एक-दो दिनों में मौसम फिर परिवर्तित होगा. बारिश और ओले गिरने की संभावनाओं के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद फिर से गर्मी अपना रंग दिखाएगा.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर संभाग के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. उज्जैन संभाग के उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा इंदौर संभाग के भी कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें इंदौर शहर के साथ-साथ सीहोर, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, टीकमगढ़ और निवाड़ी भी शामिल है.
कटी हुई फसलों पर नमी का असर
किसान भारत सिंह बैस के मुताबिक वर्तमान में अधिकांश किसानों की रबी की फसल कट चुकी है. फसल अभी खेत में ही पड़ी हुई है. ऐसी स्थिति में बारिश की बूंदों की वजह से अनाज का रंग बदल जाता है. इसके अलावा फसल पर नमी की मार पड़ने की वजह से उसे मशीन से निकालने में भी दिक्कत आती है. किसान भगवान से प्रार्थना कर रहा है कि अभी बारिश ना हो. पिछले दिनों जो बारिश हुई है, उससे भी फसलों पर बुरा असर पड़ा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!