स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) यूजर्स को सरकार ने एक अहम फेक अलर्ट से जुड़ी चेतावनी दी है। सरकारी एजेंसी पीआईबी ने एडवाइजरी जारी की है। एजेंसी ने एसबीआई यूजर्स से उन एसएमएस और कॉल्स का जवाब नहीं देने को कहा है जिनमें दावा किया गया है कि उनका बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। सरकार ने एसबीआई ग्राहकों से SMS में आए किसी भी लिंक पर क्लिक से माना किया है और ऐसे मेसेज को बिना देखें ही डिलीट करने के लिए कहा है।
पीआईबी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह दावा करने वाला मेसेज कि आपका @TheOfficialSBI खाता Block कर दिया गया है FAKE है। ट्वीट में ऐसे ही एक फर्जी एसएमएस की तस्वीर भी है। सरकारी एजेंसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि:
- अपनी व्यक्तिगत या बैंकिंग डिटेल्स शेयर करने के लिए कहने वाले ईमेल/एसएमएस का जवाब न दें।
- यदि आपको ऐसा कोई मेसेज प्राप्त होता है, तो report.phishing@sbi.co.in पर तुरंत रिपोर्ट करें।
बता दें कि प्रेस सूचना ब्यूरो या पीआईबी सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों, पहलों और उपलब्धियों पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सूचना प्रसारित करने के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।
A message in circulation claiming that your @TheOfficialSBI account has been blocked is #FAKE #PIBFactCheck
▶️ Do not respond to emails/SMS asking to share your personal or banking details.
▶️ If you receive any such message, report immediately at report.phishing@sbi.co.in pic.twitter.com/Y8sVlk95wH
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 18, 2022
Fake SMS SBI यूजर्स को क्या करने को कहता है?
पीआईबी का ट्वीट एक ऐसे ही फर्जी एसएमएस की तस्वीर साझा करता है जो प्रचलन में है। धोखाधड़ी वाले एसएमएस में यह लिखा होता है: “प्रिय खाताधारक, आपके SBI BANK डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो गए हैं A/C अब ब्लॉक हो जाएगा, चालू करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://sbikvs.ll, बता दें कि ये लिंक फर्जी होता है।
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के फर्जी एसएमएस प्रचलन में आए हैं। इस साल मार्च में, कई एसबीआई यूजर्स ने ऐसे एसएमएस प्राप्त करने की सूचना दी जिसमें दावा किया गया था कि आरबीआई के केवाईसी मानदंडों का पालन न करने के कारण उनका एसबीआई अकाउंट इनएक्टिव हो गया है। इस मैसेज में एक लिंक था जिसमें यूजर्स को क्लिक करके अपना केवाईसी पूरा करने के लिए कहा गया था।
Here is an example of #YehWrongNumberHai, KYC fraud. Such SMS can lead to a fraud, and you can lose your savings. Do not click on embedded links. Check for the correct short code of SBI on receiving an SMS. Stay alert and stay #SafeWithSBI.#SBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/z1goSyhGXq
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 4, 2022
प्रिय ग्राहक, आपका एसबीआई बैंक खाता केवाईसी के लिए निलंबित कर दिया गया है, कृपया इस लिंक पर क्लिक करके अपना केवाईसी 10 मिनट में पूरा करें। तब SBI ने ग्राहकों को इस एसएमएस पर क्लिक न करने की चेतावनी जारी की है। SBI समय-समय पर ऐसे फ्रॉड से बचने की जानकारी देता रहता है इसलिए आपको बैंक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जुड़े रहना चाहिए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!